भिलाई। स्वर्गीय सेठ दलबीरसिंह बीरा जी के बड़े भाई नरेंद्र सिंह उर्फ नींदे जी का अस्मिक निधन हो गया l जिनकी शव यात्रा चौहान टाउन C2 से 18 जुलाई को दोपहर 1बजे रामनगर मुक्तिधाम के लिए निकाली जावेगी। वे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। परिवार में छोटे भाई शिव दयाल सिंह , भतीजे इंद्रजीत सिंह छोटू ,सोनू, मोनू, भांजे रिंकू ,पिंकू ,सनी सिंह, है। वे समाज में एक प्रतिष्ठित एवं सम्माननीय थे। समाज ने भी श्री नरेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। जिस किसी को भी इस घटना की सूचना मिली सभी सामाजिक परिवारिक एवं उनके चाहने वाले घर की ओर रुक किए।
समाजसेवी नरेंद्र सिंह का आकस्मिक निधन,,,,, समाजसेवी ने जताया गहरा दुख,,,,, लोगो में शोक की लहर

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment