दुर्ग। 15 जुलाई : एसडीओपी पाटन, थाना प्रभारी पाटन व थाना रानीतराई की संयुक्त टीम ने छापा मारकर शराब बनाने में प्रयोग किए जा रहे बर्तनों एवं अन्य सामग्रियों को जप्त किया। 7 जगहो पर हांडी में चढ़ाए गए लगभग 200 लीटर महुआ शराब को जप्त कर नष्ट किया गया और मौके से तुरंत बनाई गई लगभग 20 लीटर कच्ची शराब जब्त किया। घोडारी व असोगा से मौके से शराब बनाकर बेचते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना रानीतराई पुलिस द्वारा ग्राम घोरारी व असोगा में अवैध शराब बेचने वाले लोगो पर कार्यवाही किया गया
जिसमे घोरारी से 2 तथा असोगा से 1 आरोपी गिरफ्तार किए गये।
केस 1
नाम आरोपी – ओमप्रकाश मार्कण्डेय पिता स्व बेनीराम उम्र 25 साल निवासी घोरारी।
जप्ती- 2.5 लीटर कच्ची महुवा शराब कीमती 500 रुपये।
घटना स्थल- ग्राम घोरारी।
अपराध क्रमांक-174/21 धारा 34(1)आबकारी एक्ट।
केस 2
आरोप -गंगू राम मार्कण्डेय पिता सुखराम उम्र31 साल घोरारी।
जप्ती – 3 लीटर कच्ची महुवा शराब कीमती 600 रुपये।
घटना स्थल- घोरारी।
अपराध क्रमांक-175/21 ;धारा 34(1) आबकारी एक्ट।
केस 3
आरोपी- प्रफुल्ल टंडन पिता गोवर्धन उम्र26 ग्राम अशोगा।
जप्ती- 3लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रुपये।
घटना स्थल – अशोगा।
अपराध क्रमांक-173/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट।