भिलाई। 07 जुलाई : सांसद दुर्ग लोकसभा विजय बघेल की प्रेरणा से एमजे कॉलेज ने पर्यावरण संतुलन बनाए ऱखने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का संकल्प लिया। सांसद ने कहा कि हम 9 दिन का उपवास रख सकते हैं, 24 घंटे का निर्जला उपवास भी कर सकते हैं पर हवा के बिना दो पल भी गुजारना मुश्किल है। इसलिए उन्होंने 42 हजार पौधे लगाने का बीड़ा उठाया है जो जनसहयोग से ही पूरा हो सकता है।
एमजे कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सांसद ने कहा कि विश्व की तुलना में भारत में प्रति व्यक्ति पेड़ों की संख्या बहुत कम है। हमें इस कमी को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित होना होगा। हम पूरी ताकत भी लगा लें तो वैश्विक अनुपात प्राप्त करने में हमें काफी वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने मात्र से काम नहीं चलेगा बल्कि साल दो साल तक उसकी देखभाल भी करनी होगी। सबको अपने अपने घर में प्रतिवर्ष कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए। जिनके यहां जगह नहीं है वे किसी सुरक्षित स्थान का चयन कर वहां पेड़ लगा कर इस अभियान का हिस्सा बनें।
इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने सांसद का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने बताया कि ललित कलाओं में गहरी रुचि रखने के साथ ही सांसद एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं। अपने सरल स्वभाव के कारण वे अनायास ही लोगों में घुलमिल जाते हैं और यही कारण है कि वे छात्र समुदाय में भी काफी लोकप्रिय हैं। पर्यावरण संतुलन की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना करते हुए डॉ चौबे ने कहा कि छात्र समुदाय उनसे प्रेरित होगा तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगा।
आरंभ में महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने पौधा भेंटकर अतिथि का सम्मान किया। मंच पर फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टिकेश्वर कुमार तथा एमजे कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया ने किया।