भिलाई । 4 जुलाई : नौकरी लगाने के नाम पर युवा कांग्रेस के एक राष्ट्रीय सचिव पर पांच लाख पैतीश हजार रुपए धोखाधड़ी करने की बात सामने आ रही है इसकी शिकायत सीएम कार्यालय सहित थाने में भी की गई है। सीएसपी विश्वास चंद्राकर इसकी जांच कर रहे हैं।युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद पर नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं युवाओं को नौकरी देने के नाम पर जाल में फंसाते हैं और अपने पहुंच का चोला ओढ़कर युवाओं को धोखा दे रहे हैं। पीडि़त वार्ड नं 30निवासी अश्वनी कौशल एवं कैंप 2 निवासी भूपेंद्र देवांगन ने खुर्सीपार थाने में लिखित शिकायत की है कि मोहम्मद शाहिद विगत 2016 में हॉस्टल वार्डन की नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख, 35 हजार रुपए लिए हैं। खुर्शीपार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीडि़त अश्विनी कुमार और उसके दोस्तों की 2016 में मुलाकात मो. शाहीद से हुई थी। इस दौरान शाहिद ने अपनी उची पहुंच बताकर सीजी व्यापाम द्वारा निकली हास्टल वार्डन के पदों पर नौकरी लगाने की बात कही। साथ ही एक एक युवकों से दो दो लाख मांगे। शाहिद की बातों में आकर युवकों ने अलग अलग किस्तों में 5 लाख 35 हजार नगद मोहम्मद शाहिद और सेक्टर 7 भिलाई नगर पार्षद पद के प्रत्याशी रहे जुल्फिकार अली को दे दिये।
काफी दिन बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो पीडि़त युवकों ने शाहिद से दिये हुये पैसे वापस मांगे, लेकिन पैसे वापस नहीं मिले। ऐसे ही पांच साल बीत गये लेकिन शाहिद ने पैसे वापस नहीं किये। इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय सहित खुर्सीपार थाने में की गई है। इस विषय पर मोहम्मद शाहिद से फोन मे बात करने की कोशिश की गई लेकिन वह अपना मोबाइल उठाना बंद कर दिए। गौरतलब हो कि यह पहला मामला नहीं है युवक कांग्रेस के कई नेताओं पर फर्जी तरीके से ट्रांसफर पोस्टिंग नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए लिए गए जा चुके हैं कुछ वर्ष पूर्व ऐसे ही फर्जी तरीके से लाखों रुपए बैंक के माध्यम से लेने का भी आरोप लग चुका है जिसकी जांच भी चल रही है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को युवा महिला नेत्री के साथ रंगरेली मनाने के आरोप में पद भी गंवाना पड़ा है। इस मामले में बकायदा सांसद राहुल गांधी ने संज्ञान लिया था।