भिलाई। पार्किग एवं धर्मकांटा के अभाव में भिलाई इस्पात संयंत्र को लग रहा है करोड़ों का चूना। इसके लिए अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं। आम जनमानस भी सड़क की दुर्दशा एवं ट्रक टेलर के द्वारा किए जाम के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी हुई है। लोगअसमय काल के गाल में समा गए हैं इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है खुर्सीपार गेट एवं बोरिया गेट से दिनभर सैकड़ों गाड़ी का आना जाना लगा रहता है इस गेट से भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर सैकड़ों ट्रक ट्रेलर प्रवेश कर एंगल ,चैनल ,पिग आयरन ब्लूम, सीट , सरिया सहित कई समाने ट्रांसपोर्टरों के द्वारा परिवहन किया जाता है । इसी तरह संयंत्र के भीतर भी इन 2 गेटों से रा मटेरियल मैंगनीज, डोलामाईट, गिट्टी मशीनरी व अन्य रा मटेरियल गाड़ियों के माध्यम से प्रवेश कराया जाता है। सड़क खराब होने एवं सिर्फ दो ही गेट होने के कारण ट्रांसपोर्टर एवं व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इसके साथ ही कई गाड़ी रात में संयंत्र के भीतर ही रुक जाती है तथा बाहर में भी गाड़ियों की लाइन लग जाती है। ट्रांसपोर्टरों को भी इससे काफी नुकसान होता है वही इससे भिलाई इस्पात संयंत्र को भी लाखों की क्षति हो रही है। व्यापारी गेट के बाहर पार्किंग नहीं होने से परेशान है इन्हें रोड में ही गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है जिससे काफी लंबी फोरलेन तक जाम लग जाता है। व्यापारी सही समय में संयंत्र से माल भी नहीं उठा पा रहे हैं धर्मकांटा दो ही होने के कारण समय में माल की डिस्पेच भी नहीं हो पाती है । जिससे संयंत्र को भी भारी नुकसान हो रहा है ट्रांसपोर्टरों की मांग है कि एचसीएल गेट को ट्रांसपोर्टरों के लिए खोल दिया जाए , पार्किग की सुविधा एवं धर्मकांटा को बढ़ा दिया जाए ताकि भिलाई इस्पात संयंत्र को भी मुनाफा हो और व्यापारी भी अपना समय में माल उठा सके। बीएसपी कर्मचारीयो का बोरिया गेट से ड्यूटी जाना मुश्किल हो गया है।बोरिया गेट चौक के चारो तरफ सैकड़ों ट्रक अव्यवस्थित ढंग से खड़े रहते है। जिसके चलते पुरे रोड पर जाम लगा रहता है, वही ट्रक ड्राइवरों की अन्दर जाने की जल्दी के चलते बीएसपी कर्मचारियों में भय व्याप्त रहता है। कई बार शिकायतों के बाद भी बीएसपी प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है । भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क अधिकारी जैकब कुरियन ने बताया कि बोरिया गेट के पास पार्किंग बनाने की व्यवस्था की जा रही है । खुर्सीपार गेट को जल्द ही सुधारा जाएगा । कांटा के लिए उच्च अधिकारियों से बात की जावेगी।
धर्म कांटा एवं गेट के कमी के कारण भिलाई इस्पात संयंत्र को लग रहा है करोड़ों का चूना,,,,,, ट्रांसपोर्टर व व्यापारी प्रबंधन के ढुलमुल रवैया से है परेशान,,,, समय में नहीं उठा पा रहे हैं माल
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment