भिलाई। बहुद्देशीय जनजागरण सेवा समिति रिसाली सेक्टर एवं मरोदा स्टेशन भिलाई के सयुक्त तत्वावधान में पार्षद कार्यालय मरोदा में वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वैचारिक संगोष्टी एवं प्रतिभा सम्मानका भी दिया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि रानी दुर्गावती साहस,शौरिय और पराक्रमी बलिदानी महारानी थी। जिन्होंने आदिवासी समाज सहित सम्पूर्ण मानव समाज मे महिला शक्ति को जागृत किया है और समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। दुर्गावती के पराक्रम से अशफ खा और उनके विरोधी टीम को कई बार युद्ध मे हराकर कर गढ़मंडला शांसन सम्हालने में अहम भूमिका निभाया है । ऐसे वृहद और ऐतिहासिक आयोजन के लिए डॉ गंभीर सिंह ठाकुर और समिति के अध्यक्ष रामजी ठाकुर को बहुत बहुत बधाई देता हूं । कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह ठाकुर ने रानी दुर्गावती के सम्पूर्ण जीवन परिचय देते हुए कहा कि हमारे गोंडवाना कुल की आन बान और शान है। रानी दुर्गावती हमारे आदिवासी समाज का आदर्श और प्रेरणाश्रोत है। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत बंजारे गोंडवाना समाज के जिलाध्यक्ष चंद्रभान ठाकुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नरेश कोठारी दुर्ग जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत रानी दुर्गावती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात कविलाश टंडन, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी व समाज सेवी बी एल कुर्रे, प्रख्यात भरथरी गायिका सूश्री अमृता बारले समाज सेवी श्रीमती चंदेश्वरी ठाकुर ने किया स्वागत भाषण समिति के अध्यक्ष राष्ट्रपति द्वारा डॉ भंवर सिंह पोर्ते आदिवासी सम्मान से सम्मानित रामजी ठाकुर ,मंच संचालन नरेश कोठारी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन पद्मश्री राधेश्याम बारले ने किया। श्रीमती रेणु साहू द्वारा पंडवानी के माध्यम से द्रोपती स्वयंबर की कथा संगीतमय प्रस्तुति दी गई जिसे दर्शकों ने खूब सराहा । सभी अतिथियों को डॉ गंभीर सिंह ठाकुर एवं रामजी ठाकुर ने छत्तीसगढ़ आदिवासी गौरव सम्मान पगड़ी ,कलगी, शाल श्रीफल,व मोमेंटो एवं अभिनंदन पत्र भेटकर सम्मान किया। रानी दुर्गावती सम्मान पाने वालों में श्रीमती चंदेश्वरी ठाकुर, सुश्री अमृता बारले, श्रीमती गिता बंजारे, श्रीमती नूतन सिंह, श्रीमती कमलेश्वरी ठाकुर, श्रीमती किरण कोठारी, श्रीमती प्रतिभा पाल, एडिशनल एस पी कविलाश टंडन को पगड़ी किया गया। भावेश साव टी आई नेवई थाना, बी एल कुर्रे समाज सेवी, छत्तीसगढ़ी फ़िल्म निर्माता निदेशक विन्नी पाल, प्रख्यात लोक कलाकार राजेन्द्र रंगीला , प्रधान आरक्षक ब्रम्हानंद देशलहरे एवं सामाजिक समरसता सम्मान में गजाधर नेताम, नंदकिशोर सिंह, लोक क्लाकलार मिलन रंगीला, कुँवर सिंह ठाकुर, भगेलू राम ठाकुर, दा आर के शर्मा, परमेश्वर नाग ,खोरबाहरा राम ठाकुर ,कमलेश नेताम राजू लाल आदि हस्तियों को शाल,श्रीफल मोमेंटो एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया ।उक्त कार्यक्रम में कलाकार ,समाजसेवी, साहित्यकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
वीरांगना रानी दुर्गावती महिला शक्ति का प्रतीक : ताम्रध्वज,,,,, पद्मश्री बारले का हुआ सम्मान,,,,,, द्रोपति स्वयंवर की संगीतमय प्रस्तुति देखकर श्रोता गन हो गए मंत्रमुग्ध
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment