भिलाई। 16 जून : अपने छोटे मोटे शौक पूरा करने के लिए रास्ते चलते लोगो से मोबाइल, पैसे आदि छीन कर भाग जाने वाले दो शातिर बदमाशों को खुर्सीपार पुलिस ने लूटे गए दो मोबाईल व चाकू सहित गिरफ्तार किया है!15 जून की रात करीब 10 बजे lMl अस्पताल खुर्सीपार के पीछे टहल रहे दो लड़कों से चाकू दिखा कर फ़ोन लूटने की घटना हुई थी! अस्पताल के लेब टेक्नीशियन प्रार्थी साकेत साहू की रिपार्ट पर थाना खुर्सीपार में अपराध क्र 248/21 धारा 392,34 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया! पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव एवम नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विस्वाश चन्द्राकर के मार्गदर्शन में रिपोर्ट होते ही खुर्सीपार पुलिस ने हुलिए के आधार पर लड़को को चिन्हित कर धरपकड़ करते हुवे, शिवजी नगर के पास रहने वाले दो आदतन बदमाशो विक्रम बाघ, 22 वर्ष व मोहित बंजारे 18 वर्ष दोनो निवासी शिवजी नगर को पकड़ा जनके खिलाफ पूर्व में भी इस तरह की शिकायतें आती रही है.दोनो से हिकमत अमली से पूछताछ किया गया तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार करते हुवे, लूटा हुआ दोनो मोबाईल कीमती 38 हज़ार रुपये जप्त करवाया ! दोनो आरोपियों से चोरी लूट के अन्य प्रकरणों में भी पूछताछ की जा रही है!