भिलाई तीन। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय भिलाई तीन में युवा कांग्रेसी नेता चैतन्य बघेल के नेतृत्व में आज करोना काल के असमय मौत के काल के ग्रास में समा चुके दिवंगतो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । मृत आत्माओं के लिए शांति पाठ तथा पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य की कामना की गई। इन सबके लिए 2 मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा को संचालन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने करते हुए कहा कि देश में रहने वाले सभी नागरिको के स्वास्थ्य की कामना करता हूं और जो करोना कॉल में असमय अपनी जान गवा चुके हैं उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं । पीड़ित जल्द से जल्द स्वस्थ हो भगवान से ऐसी हम सब प्रार्थना करते हैं। छत्तीसगढ़ एवं देश से आने वाले समय में करोना बीमारी का प्रकोप खत्म हो और इस बीमारी से मुक्त हो जाएं।श्री बघेल ने कहा कि प्रार्थना में ऐसी शक्ति है कि सबके साथ मिलजुल कर करने से असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। रोग से जूझ रहे लोगों को संबल मिलता है इस समय हम सबको साथ मिलकर सर्व धर्म प्रार्थना कर पीड़ितों को जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं इस अवसर पर ओएसडी मनीष बंछोर आशीष वर्मा ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर एवम् डॉक्टर ने बहुत लोगों की सेवा एवं मदद करते हुए अपनी जान की परवाह नहीं की है हम उन्हें आज याद करते हुए अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। निज सचिव केके चंद्रवंशी सहित अनेक लोग मौजूद थे ।सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जो जहां था कैंप कार्यालय में उसने वहीं से श्रद्धांजलि दी है।
प्रार्थना में बहुत ताकत,असंभव कार्य भी संभव हो जाता है : चैतन्य,,,,, करोना काल में असमय काल के ग्रास में समाए दिवंगतो को दी श्रद्धांजलि, पीड़ितों के लिए प्रार्थना
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment