भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश महामंत्री व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम भिलाई सीजू एन्थोनी ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम से भेट कर एक ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में प्रदेश मे निजी विद्यालयो द्वारा मनमानी फ़ीस वसूली के खिलाफ शिकायत की गई । करोना काल मे पूरे छत्तीसगढ़ मे पिछला शैक्षणिक सत्र मे निजी विद्यालय मे प्रत्यक्ष अध्यापन कार्य नहीं हुआ है।इसके बावजूद निजी विद्यालयो द्वारा पालको से लगातार फ़ीस वसूली के लिए किसी ना किसी तरीके से दबाव बनाया गया । जिसमे अधिकांश पालक परेशान होकर फ़ीस दिए है । राज्य शासन के निर्देशो अधिकतम 8%फ़ीस वृद्धि का उल्लंघन कर मनमाने तरीके से 15%से 30%तक फ़ीस वृद्धि कर फीस की वसूली की गई है। जिसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए तथा ज्यादा वसूली गई फ़ीस की राशि को पालको को लौटाया जाय । शिकायत मे
निजी विद्यालयो द्वारा शिक्षको के वेतन मे 40से 50%की कटौती कर असवैंधानिक तरीके से वेतन का भुगतान कर शोषण किये जाने और उच्च न्यायलय द्वारा जारी आदेश की आड़ मे टूयशन फ़ीस लेकर उस फ़ीस को शिक्षको एवं शालेय कर्मचारियों मे वेतन के रूप मे वितरित न कर निजी शाला प्रबंधन उलट छटनी की कार्यवाही कर रहे है । सभी निजी विद्यालयो के खातो के ऑडिट की जाँच की मांग भी की गई है।शिक्षा मंत्री से यह भी मांग की गई कि करोना काल की गंभीरता को देखते हुए निजी शालाओ की मनमानी पर अंकुश लगा कर आम जनता को राहत दे ।सीजू एन्थोनी ने प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश मे बच्चो की शिक्षा और समग्र विकास के लिए हर जिले ,तहसील और ब्लाक मुख्यालय मे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के शालाओ को खोला गया और आम गरीब लोगो के लिए अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा सहज उपलब्ध करा गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के नींव को मजबूत करने की दिशा मे मील का पत्थर साबित होगा । वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ का हर बच्चा शिक्षित होगा और धन के अभाव मे कोई भी अपने पढ़ने की इच्छा की बलि नहीं देगा । निजी विद्यालयों को सीजू एन्थोनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षा को सेवा के रूप मे करे ना कि व्यापार ,राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन ना करे ।निजी शाला मे कार्यरत शिक्षको को सम्मान जनक वेतनमान दे । नही तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे ।
निजी विद्यालय प्रबंधक के मनमानीयों के खिलाफ शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन,,,, नहीं सुधरे तो परिणाम भुगतने को रहें तैयार सीजू
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment