भिलाई। 4 जून : भिलाई इंजीनियरिंग कारपोरेशन लिमिटेड हथखोज प्रबंधन को लताड़ लगाते हुए श्रमायुक्त ने आदेशित किया कि सभी नियमित मजदूरों को काम पर तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए, इसमें कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
बी.ई.सी प्रबंधन से आये हुए अधिकारियों को श्रमायुक्त प्रधान ने कहा कि जितने भी नियमित श्रमिक है उनका 26 दिवस का कार्य सुनिश्चित किया जाए एवं उनको शनिवार से काम पर बुलाया जाए साथ ही साथ अप्रैल और मई माह 2021 का 15 दिनों का भुगतान श्रमिकों को दिया जाये।
प्रबंधन द्वारा पूर्व में सेवानिवृत्त किये गए श्रमिकों का शेष उपादान राशि एक माह के भीतर दे दिया जाए, मजदूरों पर किसी तरह का मानसिक प्रताड़ना नहीं किया जाएगा। कई वर्षों से लंबित प्रमोशन प्रकिया को पूर्ण कर नियमित कर्मचारियों को जल्दी ही डिपार्टमेंटल प्रमोशन दिया जाए,कंपनी द्वारा श्रमिकों के भत्ता राशि मे कोई भी कटौती नहीं की जाएगी।
प्रबंधन द्वारा लगातार काम नहीं है का हवाला देकर सभी विषयों पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने और ठेका श्रमिकों से रोजाना ओवरटाइम कर काम करवाये जाने की जानकारी मिलते ही श्रमायुक्त प्रधान ने प्रबंधन को फटकार लगाई और कहा कि सर्व प्रथम नियमित श्रमिकों को कार्य दिया जाए उसके पश्चात आवश्यकता अनुरूप ठेका श्रमिकों से कार्य लिया जा सकता है।
आज की बैठक में आदित्य सिंह, टी. शंकर राव, हरिकृष्ण ,रामा राव, मोहन राव, भारत साहू, मोहन पाटिल, विजय, सोनसाय, शरद मिश्रा, फ़राज़ अहमद, शिव राज, जेम्स एवं प्रबंधन के अधिकारी और श्रमिकगण मौजूद थे।