दुर्ग। 31 मई : छत्तीसगढ़ राज्य सरकार, यूनीसेफ, MCCR के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जा रहा रोको अउ टोको महत्वपूर्ण अभियान के तहत टीम ने दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में युवा वालेंटियर्स हाथों में स्पीकर लेकर वार्ड के गली मोहल्ले जा कर जनजागरण रोको अउ टोको, अभियान का प्रचार प्रसार किया गया
“रोको अउ टोको का अर्थ है बिना मास्क के है घर से बाहर नहीं निकलना है,और टोको के अर्थ है उसको मास्क सही तरीके से लगाना साथ ही साथ टीकाकरण के संदेश देना है”
इसका सफलतापूर्वक प्रचार प्रसार किया गया इस अवसर पर दुर्ग नगर निगम क्षेत्र बैगा पारा, शीतला नगर से होते हुए गिरधारी नगर, शिक्षक नगर, तकिया पारा से होते हुए इन्दिरा मार्केट में प्रचार किया गया। यह जनजागरूकता कार्यक्रम निरतंर 3 महीना चलेगा। छत्तीसगढ़ शासन यूनीसेफ, MCCR,के द्वारा जलाए जा रहे यह कार्यक्रम जनहित में सामाजिक स्तर पर बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। टीम के सामाजिक कार्यकर्ता दूकानदरों, फलठेला, होटलों, मेडीकल स्टोर में मास्क और टिकाकरण को समय मे लगाने के लिए लोगो से अपील किया गया।
लाऊड स्कीपर और गाड़ी में पोस्टर, स्टिकर्स, दीवालों पर पोस्टर्स लगाया
इस कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ ऑटो रिक्शा पर रोको अउ टोको का पोस्टर, स्टिकर लगा कर चालकों को समझाइश दिया। बिना मास्क के सवारी चढाना नही है। साथ ही साथ वॉलिंटियर्स को इस नेक कार्य के लिए बधाई दिया।
रोको अउ टोको अभियान में दुर्ग टीम के सोशल वर्कर जिन्होंने इस अभियान में अपनी भागीदारी दी वे है। हरिशंकर वर्मा, हर्षिता इसासरे, पंकज सोनी, सजल साहू, सुनैना यादव, माही साहू, कलश जैन, आकाश तिवारी, विष्णु शंकर साहू, चिंटू खरे, युवराज देशमुख, जोगेन्दर सिंह, शनि, ज्योति देवांगन, संजना यादव, लीला पथ, विजय कुमार बनोठे, उमेश कुमार, अभिषेक जोसेफ, आदि शामिल रहे।