भिलाई। 24 मई : भिलाई नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड 69,70 के पूर्व पार्षद सीजू एन्थोनी ने जानकारी दी, कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 18+ आयु वर्ग के लोगो का टीकाकरण सियान सदन हुडको मे शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है। विगत 31 मार्च से लगातार 54 दिनों से टीकाकरण अभियान किया जा रहा है। पहले वरिष्ठ नागरिको का टीकाकरण तत्पश्चात 45+ आयु समूह के लोगो का टीकाकरण किया गया। जिसमे हजारों लोगो ने इस टीकाकरण केंद्र से करोना की वैक्सीन लगवाकर लाभवनवित हुए।इसी क्रम मे अब 18+लोगो का टीकाकरण 17 मई से किया जा रहा है। सीजू एन्थोनी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के प्रति आभार प्रकट किया कि सभी के संयुक्त प्रयास से करोना जैसी महामारी को परास्त करने शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया जा रहा है।