आजकल साफ सफाई का लोग बहुत विशेष ध्यान दे रहे हैं क्योंकि वह समय ऐसा है कि हर आदमी साफ सफाई करने को मजबूर है। हर उस व्यक्ति को साफ-सफाई जरूरत है जिसको जीने की इच्छा है क्योंकि करोना कॉल चल रहा है कोरोना वायरस ऐसी विकराल स्थिति ले चुका है। कि व्यक्ति ना चाहते हुए भी बार-बार खुद को साफ करता है। ऐसे में टिशू पेपर की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। टिशु पेपर होटल रेस्टोरेंट हॉस्पिटल ऑफिस इंस्टिट्यूट घर-घर हर जगह यूज होने वाला पेपर, हर व्यक्ति इसको यूज करता है। साफ सफाई के लिए पानी की आवश्यकता के विकल्प के रूप में पेपर का उपयोग ज्यादा किया जाता है। इसलिए लोग साफ सफाई के लिए पानी की जगह टिशू पेपर प्रयोग करते हैं
आपने भी टिशू पेपर का उपयोग अक्सर किया होगा लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि यह टिशू पेपर आपको पैसे भी कमा कर दे सकता है। इसका बिजनेस करके आप घर बैठे लाखों का टर्नओवर कर सकते हैं यदि आप इस बिजनेस के बारे में जानकारी चाहते है तो हम आपको आज टिशु पेपर के बिजनेस के बारे में सारी जानकारी देंगे और बताएंगे कि आप इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते है। तो चलिए शुरू करते हैं….
क्या है टिशु पेपर नैपकिन पेपर बिजनेस
टिशू पेपर जिसको नैपकिन पेपर भी बोला जाता है इसका उपयोग हम शौच के वक्त साफ सफाई करने के लिए, शरीर की गंदगी को सुधारने के लिए, या अन्य वस्तुओं की साफ सफाई के लिए पानी की जगह टिश्यू के पेपर को यूज किया जाता है। टिशू पेपर का उपयोग वैसे तो हर घर में होता है किंतु ज्यादातर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों, हॉस्पिटल, मॉल, सुलभ शौचालय, कोई संस्थान, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, कंपनियां, स्टेशन, एयरपोर्ट हर जगह नैपकिन पाउडर टिशू पेपर का इस्तेमाल होता है।
जब से करोना आया है तब से इसकी मांग दिन-ब-दिन इतनी बढ़ती जा रही है कि लोग जो पहले से इस बिजनेस को कर रहे हैं वह भी आर्डर पूरे नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में यह एक बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी है। हर उस व्यक्ति के लिए जो छोटे से इन्वेस्टमेंट में बड़ा बिजनेस करने की सोच रहा है। टिशू पेपर का बिजनेस थोड़े से बजट में लाखों रुपए कमा कर देने वाला बिजनेस है। टिशु पेपर बनाने के लिए ज्यादा आदमियों की भी जरूरत नहीं पड़ती, अतः आप टिशू पेपर का बिजनेस कम श्रमिकों केे द्वारा शुरू कर सकते हैं। एक बार यदि आपने इस को शुरू कर दिया तो आप कभी घाटे में नहीं रहेंगे।
क्यों करें टिशू पेपर नैपकिन पेपर का बिजनेस
टिशू पेपर बनाने का बिजनेस करने का सबसे बड़ा कारण यही है कि कम इन्वेस्टमेंट में लाखों का बिजनेस आप घर बैठे कर सकते हैं। इसमें सरकार भी आपकी मदद करेगी आपको लोन मुहैया कराएगी मुद्रा लोन योजना के तहत आप सरकार से इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए स्वरोजगार बिजनेस करने के लिए आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार से सहायता भी ले सकते हैं। यदि आपके पास बजट की कमी है तो बिजनेस को करने के लिए आपको पास तीन से चार लाख का बजट होना चाहिए बाकी का सरकार मदद करेगी इसके लिए आपको आवेदन करना पड़ेगा। यदि आपको बिजनेस करने में बजट की जरूरत पड़ी तो।
क्या है बिजनेस मॉडल
कोरोना वायरस के आने से देश भर में या यूं कहें कि पूरे विश्व में साफ-सफाई का लोग अधिक ध्यान दे रहे हैं ऐसे में जिस जगह पानी की समस्या है वहां टिशू पेपर इस्तेमाल किया जाता है। खुद को साफ करने के लिए, हाइजीन रहने के लिए टिशू पेपर इस्तेमाल करते हैं। अधिक पानी की जगह कम पानी का उपयोग हो इसकी वजह से लोग टिशू पेपर की मांग अधिक कर रहे हैं। पहले से टिशू पेपर बना रही थी कंपनियां इसकी आपूर्ति नहीं कर पा रही है। जिसकी वजह से मार्केट में पेपर बहुत कमी भी आ गई है। यदि आप इसका बिजनेस स्टार्ट कर दें। तो आपका बिजनेस पहले दिन से ही रफ्तार पकड़ सकता है।
कैसे शुरू करें टिशू पेपर पेपर मेकिंग बिजनेस
टिशू पेपर मेकिंग बिजनेस करने के लिए आपको पहले रॉ मैटेरियल और मशीनरी की जरूरत पड़ेगी जो भी बिजनेस करने के लिए सबसे आवश्यक चीज होती है। मसीनरी की बात करें तो मशीन आपको साढे 4.50 लाख रुपए की पड़ेगी। और रो मटेरियल की बात करें तो 7.15 लाख रुपए का रॉ मैटेरियल भी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लगेगा बाकी के खर्च ट्रांसपोर्ट बिजनेस सेटअप मेंटेनेंस बिजली का खर्च सब को मिलाकर आपके पास कम से कम 11 लाख का निवेश लग सकता है।
कितना होगा निवेश
बिना निवेश के कोई भी बिजनेस हो ही नहीं सकता, इसलिए सबसे पहले जरूरी है यह जान लेना यह किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसमें कितना हमें इन्वेस्ट करना पड़ेगा इसकी जानकारी के लिए बता दें। कि इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास 3.50 लाख से चार लाख रुपए का बजट होना बहुत ही आवश्यक है। सारा खर्च जोड़कर इस बिजनेस में 11 लाख रुपये पड़ता है यदि आपके पास सारे 3 या 4 लाख हैं, तो बाकी के 7 लाख यानी 70 फीसदी का लोन सरकार आपको मुद्रा स्कीम के तहत आपको लोन मुहैया करवाएगी। अब इससे अच्छी बात क्या हो सकती कि सरकार भी आपकी मदद कर रही हो, आपको केवल सपोर्ट करना है। और जो भी थोड़ा बहुत इन्वेस्ट करना है, इतना ही काम करके आप एक बड़े बिजनेसमैन की तरह अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
कैसे मिलेगा लोन
बिजनेस करने के लिए आपको सरकार से लोन प्राप्त होगा। आप किसी भी बैंक में यह आवेदन कर सकते हैं या मुद्रा योजना के तहत आपको लोन लेने के लिए आवेदन करना पड़ेगा। जिसमे सरकार की वेबसाइट मुद्रा योजना डॉट कॉम पर आपको जरूरी दस्तावेज देने पड़ेंगे।
जैसे अपना पर्सनल आईडी पैन कार्ड आधार कार्ड राशन कार्ड
बैंकिंग से जुड़े दस्तावेज
अपने बिजनेस की जानकारी
जीएसटी नंबर, फर्म का एड्रेस
जिस जमीन पर आपने अपने बिजनेस की शुरुआत की है उस जमीन के बारे में कागज डॉक्यूमेंट से
आपने जमीन किराए पर ली है तो उसके लिए एनओसी जमीन के मालिक से एग्रीमेंट के पेपर
लोन लेते वक्त आपको जमा करने पड़ते हैं आप यह किसी भी बैंक में जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं या ऑनलाइन भी सारे डॉक्यूमेंट के साथ गारमेंट की वेबसाइट मुद्रा लोन योजना डॉट कॉम पर जाकर सबमिट कर सकते हैं।
टिशु पेपर बिजनेस के लिए लाइसेंस।
टिशु पेपर बिजनेस करने के लिए आपको licence की जरूरत पड़ती है। जैसे-
ट्रेड लाइसेंस
व्यापार का पंजीकरण
फैक्ट्री स्थापना के लिए लाइसेंस
पोलूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से एनओसी सर्टिफिकेट
निजात के लिए आईईसी संख्या का निकलवाना
उद्योग के आधार पर एम एस एम ई पंजीकरण
कैसे होगी कमाई
अगर टिशु पेपर बिजनेस से कमाए की बात करें तो बता दे कि आप इसमें लाखों रुपए कमाएंगे इसमें कोई दो राय नहीं क्योंकि आज कल टिशू पेपर की बढ़ती मांग को देखकर यह कोई नहीं कह सकता कि इस बिजनेस में लाभ नहीं है लाभ के साथ 2 गुना लाभ भी आपको मिल सकता है। आपका बिजनेस जल्दी ग्रो होगा। इस समय टिशु पेपर मार्केट में आपूर्ति कम पड़ रही है एक रूल है कि आप साल भर में केवल डेढ़ लाख किलो टिशू पेपर ही मैन्युफैक्चर कर सकते हैं यदि आप इससे ज्यादा करना चाहते थे इसके लिए अलग से आपको परमिशन लेनी पड़ती है।
टिशू पेपर बनाने के लिए रो मटेरियल
आपको टिशू पेपर बनाने के लिए रो मटेरियल की जरूरत पड़ती है रो मटेरियल में आपको पेपर रोल की जरूरत पड़ती है।
टिश्यू पेपर के रो मटेरियल का मूल्य
अगर आप का रॉ मैटेरियल खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पेपर रोल ₹55 से ₹60 प्रति किलो के हिसाब से मिल जाता है।
कहां से खरीदें- टिशू पेपर बनाने के लिए प्लेन पेपर रोल को ऑनलाइन खरीदने के लिए इस लिंक पर जाएं।
https://m.indiamart.com/proddetail/plain-paper-roll-14626974962.html
टिशू पेपर बनाने की मशीन की कीमत
टिशू पेपर बनाने की मशीन ऑटोमेटिक होती है अगर आप इस मशीन को प्लेन पेपर रोल से सलग्गन करते हैं तो उसके बाद टिशू पेपर बनके बाहर आने लगते हैं। अगर बात करें टिशू पेपर मेकिंग मशीन कॉस्ट के बारे में तो इस मशीन का जो मूल्य होता है वह टिशू पेपर के साइज के हिसाब से बदलता है अभी के टाइम में 30 बाई 30 का टिशू पेपर बाजार में मिलता है टिशु पेपर बनाने की मशीन की कीमत लगभग 4 से 5 लाख होती है
मशीन कहां से खरीदें
अगर आप टिशू पेपर बनाने की मशीन खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आप यह मशीन ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं मशीन ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाये।
https://www.papernapkinmachine.in/paper-napkin-making-machine.html#tissue-paper-machine
टिशू पेपर बनाने के लिए स्थान।
अगर आप टिशू पेपर की मशीन लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी 500 से 600 वर्ग फिट स्थान की और इससे अलग पैकिंग के काम के लिए आपको जरूरत पड़ेगी 100 वर्ग फीट जगह की।
टिशू पेपर का मार्केट में भाव
पेपर का मार्केट में रेट 65 ₹ प्रति किलोग्राम है इसे 65 ₹ किलोग्राम में ही बेचा जा सकता है।
कितना होगा मुनाफा
यदि मार्केट रेट ₹65 प्रति किलो का दाम मार्केट में है, तो आप 1 साल में डेढ़ लाख किलो टिशू पेपर की मैन्युफैक्चरिंग करेंगे डेढ़ लाख का 65 से गुणा करने पर 97.05 लाख रुपए का साल भर के प्रोडक्शन का ₹97.5 लाख आपको मिलता है। यानी कि प्रोडक्शन करने के बाद आप का साल भर का टर्न ओवर 98 लाख के तकरीबन होगा। अब यदि इसमें लागत और दूसरे खर्च जो बिजनेस शुरू करने में लगे हैं उनका खर्च निकालने के बाद आपको 10 से 12 लाख रुपए की बचत आराम से हो जाएगी, जो कि बिल्कुल घाटे का सौदा नहीं है यदि आप छोटे से इन्वेस्टमेंट में साल का 10 से 12 लाख रुपए कमा पा रहे हैं। किसी एक बिजनेस से वह भी बड़े साधारण से बिजनेस से तो इससे बड़ी बात कुछ नहीं हो सकती।
टिशू पेपर कैसे बनाते हैं
टिशू पेपर बनाने में ज्यादा टेक्निक की जरूरत नहीं पड़ती टिशू पेपर आप बड़े आराम से बना सकते हैं आपको इसके लिए मशीन की जरूरत पड़ती है जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है। आपने जो पेपर रोल खरीदा है सबसे पहले पेपर रोल को मशीन के रोलिंग जगह पर सेट करें और एक हिस्सा पेपर रोल का मशीन में लगाएं। अगर आपको कलरफुल टिशू पेपर बनाना है तो आपको मशीन के अंदर दिए गए कलर भरने वाले स्थान पर अपना मनपसंद रंग डालना होगा और फिर इससे आप पेपर रोल को जोड़ सकते हैं अगर आप टिशु पेपर को किसी तरह का टैग या किसी होटल, रेस्टोरेंट का नाम वगैरह देना चाहते हैं तो इसके लिए कलर पैनल में आप रबड़ का टैग लगा सकते हैं। जब आपके पेपर रोल का हिस्सा यहां से निकलता है उसके बाद पेपर रोल का हिस्सा आगे एम्बोस्सिगं रोल से गुजरता है इस रोल से गुजरने के बाद पेपर रोल ऐसा हो जाता है जैसे टिशु पेपर होते हैं। एम्बोस्सिगं के बाद आपका रोल पेपर फोल्डिंग सेक्शन में एंटर करता है इस सेक्शन में आपका टिशु पेपर, पेपर की तरह फोल्ड होकर कटने लगता है। और इस कटिंग के बाद आपका टिशु पेपर पूरी तरह बनकर तैयार हो जाता है।
टिशू पेपर की पैकिंग
अगर आपका टिशू पेपर बनकर तैयार हो गया है तो इसके बाद आपको इसके पैकिंग पर ध्यान देने की जरूरत होती है। पैकिंग करने के लिए आप अपने टैग या ट्रेडमार्क का प्रयोग कर सकते हैं अपने ट्रेडमार्क से संबंधित प्लास्टिक के पैकेट तैयार करें और आप हर पैकेट के अंदर क्षमता के अनुसार 50 या 100 टिशु पेपर डालें और इन पैक किए हुए मंडलों का एक बड़ा पैकेट बनाकर अपने ऑर्डर के हिसाब से उसको भेज दें।
टिशू पेपर के व्यापार की मार्केटिंग
टिशू पेपर के व्यापार में टिशू पेपर
की मार्केटिंग एक अहम हिस्सा है आज के टाइम में बाजार के अंदर टिशु पेपर की बहुत ज्यादा मांग बढ़ गई है। टिशू पेपर की खपत हर साल देश में लगभग 12% बढ़ रही है यह एक रीसाइकिलेबल और बायो डिग्रेडेबल वस्तु है इससे वातावरण को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता इसी वजह से टिशु पेपर की इंडस्ट्री धीरे धीरे एक बड़े मुकाम पर पहुंच रही है वह लोग यह बिजनेस करके एक अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं। अगर आप चाहे तो आप अपना टिशु पेपर रिटेल या होलसेल में बेच सकते हैं अगर आप अपने टिशु पेपर रिटेल में बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपसे होटल, रेस्टोरेंट आदि स्थानों से आर्डर प्राप्त कर सकते हैं। रिटेल के अंदर आपको ज्यादा मुनाफा प्राप्त हो जाता है। अगर आप अपने टिशु पेपर को होलसेल में बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहुत सी बड़ी दुकानों से संपर्क करना होगा।
दोस्तों यह थी कुछ टिशु पेपर से संबंधित जानकारी, उम्मीद है अब आपको यह टिशू पेपर मेकिंग बिजनेस प्लान का आइडिया पसंद आया होगा। यदि आपको यह बिजनेस शुरू करना है तो सबसे अच्छी बात यह है कि सरकार भी इसमें आपकी मदद करेगी। 70% का लोन आपको सरकार खुद मुहैया कराएगी आपका बिजनेस स्टार्ट करने में यदि सरकार साथ दे रही थी इस में देर नहीं करनी चाहिए।