दंतेवाड़ा। जवानों और नक्सलियों के बीच मुस्तलनार के जंगलो में मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। 1 घण्टे तक दोनों तरफ से गोली बारी हुई है। मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर हो गया है। मारे गये नक्सली से 2 देशी हथियार, आईईडी बम, वायर,4 पिठ्ठू के साथ दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।मारे गये नक्सली की शिनाख्त प्लाटून नम्बर 16 रामचन्द्र कड़ती के रूप में हुई है। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर जवानों की पार्टी निकली थी।घटना गीदम थाना क्षेत्र की बताई जा रही है सूत्रों की माने तो दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले की पुष्टि की है।
जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,,,,नक्सली के मारे जाने की खबर ,,हथियार सहित कई बम बरामद

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment