भिलाई । केंद्र सरकार द्वारा खाद के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि करने की कड़ी निंदा करते हुए दुर्ग ग्रामीण के जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है। संकट काल में भी आपदा को अवसर में बदलना भाजपा सरकार को अच्छी तरह से आता है। किसानी का दिन शुरू होने वाला है और ऐसे अवसर में खाद के दामों में 650₹ तक वृद्धि करना किसानों के साथ धोखा है। 2020 एवं 2021में खाद के दामों में वृद्धि इस तरीके से है।
डीएपी 1200₹ से 1850₹ ,
पोटाश 875₹ से 1000₹
सुपर फा 375₹ से 406₹
वहीं 20-21 में धान का समर्थन मूल्य पतला 1835₹ से 1888₹,मोटा 1815₹ 1868
धान के समर्थन मूल्य में लगभग ₹50 वृद्धि करना और डीएपी खाद के दाम में 650 ₹ प्रति बोरा वृद्धि करना भाजपा के किसान विरोधी चेहरे को दर्शाता है। किसानों को धान में ₹50 ज्यादा देकर ₹650 वसूली करना, यह है भाजपा का चाल- चरित्र- चेहरा।हमेशा से ही भाजपा सरकार किसानों के साथ अन्याय करते आ रही है। किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा आश्वासन देने वाले,आज खाद के दामों में वृद्धि करके उन्होंने साबित कर दिया कि उन्हें किसानों से कोई सरोकार नहीं है।जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से लगातार किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है पहले तीन कृषि कानून लाकर और अब किसानी के दिनों में खाद के दामों में वृद्धि करके। आखिर किसानों के साथ अन्याय कब तक!केंद्र की भाजपा सरकार को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से सीख लेनी चाहिए।जो इस कोरोना काल के दौर में भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त 21 मई को देने जा रही है, वही किसानों का जलकर भी माफ कर दिया।
डीएपी खाद के दाम में 650₹ प्रति बोरा वृद्धि करना भाजपा के किसान विरोधी चेहरे को दर्शाता है: निर्मल
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment