भिलाई। लगातार कुछ दिन से गिरे रहे मूसलाधार बारिश के कारण घरों और दुकानों में पानी घुसने के कारण नुकसान हुआ है। वही पावर हाउस बस स्टैंड में पानी निकासी की जगह ना रहने के चलते पानी का जमावड़ा बना रहा । जिससे लोगों के आवागमन में काफी दिक्कतें देखने को मिला । लगातार दो दिन के पानी के जमावड़ा को देखने के उपरांत पानी निकासी के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों द्वारा स्थल पर पहुंचकर बरसात के जमा पानी को निकालने के लिए मेड बनाकर उसे निकाला । पानी की समस्या को देखने के उपरांत सुमन शील ने बताया कि अचानक आई कुछ दिनों के पानी ने निगम प्रशासन की अव्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है । अचानक आई पानी के चलते कई दुकानों में पानी घुसने से जहां लोगों की आर्थिक क्षति हुई है। वही श्रमिक बस्ती के कई लोगों के झोपड़ी टूटने तक का नुकसान हुआ है। जिसका निरीक्षण करने के उपरांत जिला प्रशासन को अवगत कराया जायेगा और सही स्तर पर बरसात के आने से पहले नाली की सफाई की मांग की जाएगी । इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के साथ श्रम देने वालों में मुख्य रूप से उज्जवल सेन , सुप्रभात शील , संदीप सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
पानी की समस्या को दूर किए सामाजिक कार्यकर्ता ने,,,,, अचानक बारिश से निगम की पोल खोल दी
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment