भिलाई। 07 मई : शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता विक्की शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर निजी कंपनियों में कार्य करने वाले, कर्मचारियों सहित अन्य छोटे रोज़गार से जुड़े लोग की परेशानियों को साझा करते हुए केंद्र सरकार व राज्य सरकार से आशा की है कि इस दिशा में जनताहित में प्रयास किया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि कोविड -19 का दूसरा चरण में भारत में प्रवेश कर लिया हैं। तमाम राज्यो में लाकडाउन लगे हुए है। और ऐसी दशा में निजी कंपनियों में कार्य करने वाले, कर्मचारियों सहित छोटे रोज़गार से जुड़े लोग। कोरोना आपदा से झुझ रहें है। उस पर प्रायवेट बैंकों से फाइनेंस टुविलर गाड़िया सहित फोर विलार गाड़ियां माध्यम वर्गीय परिवार ने बैंको से ऋण ले रखा है। पिछले बार आरबीआई द्वारा किस्ती पाटने के संदर्भ पर छूट दी गई थी।
वही हालात इस बार भी बने हुये है। एक तरफ़ लाकडाउन 1 माह से ऊपर का समय बीत चुका उस पर लोगों का रोज़गार लगभग बंद पड़ा है। ऐसी दशा में आप से अनुरोध व निवेदन है कि पुनः आरबीआई को दिशा निर्देशित कर आम जनता को ऋण किस्ती चूकने में समय अवधि दिये जाने का वक़्त निर्धारण किया जाए।
एक तरफ लोग घरों में कैद है। और दूसरी ओर निजी बैंक ( फाइनेंस) कंपनी के गुर्गे लोगों को फोन कर किस्ती पटाने के लिए लागतार धमका रहें है। उक्त विषय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी अपील की ऐसे धमकियां देने वालों की शिकायत आने पर कार्यवाही करें। ताकि आम वर्ग आपदा काल मे पीड़ित न हो। ऐसे पर बैंक कर्मचारियों व उनके वसूली वाले गुर्गों पर लगाम लगे। वंही केंद्र सरकार किस्ती पटाने की अवधि पंर बैंको को दिशा निर्देशित कर आम जनता को रहत दे।