भिलाई। 02 मई : बीएसपी एनसीलेरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भिलाई की ओर से प्रधानमंत्री, इस्पात मंत्री एवं सेल चेयरमैन को पत्र लिखकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए तत्काल हस्तक्षेप कर राहत दिलाने का आग्रह किया गया है ।
पत्र में इस्पात की बढ़ती कीमतों, लाक डाउन की वजह से माल आपूर्ति की दिक्कतों एवं आर्थिक समस्याओं से अवगत कराया गया है। एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने अपने पत्र में कहा है कि पिछले सात-आठ महीनों से इस्पात की कीमतों में 30 से 40% तक की बढ़ोतरी हो गई है जिसकी वजह से पिछले क्रय आदेश की आपूर्ति करने में सहायक उद्योग असमर्थ हो रहे हैं अतः तत्काल प्राइस वेरिएशन लागू कर राहत दिलाई जाए ।
इसी तरह लॉकडाउन के दौरान एवं कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देश के बाद ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति उद्योगों को नहीं हो रही है जिसकी वजह से स्पेयर्स बनाने का काम ठप पड़ गया है अतः 5 आर्डर पर बंदिश को 10 किया जाए साथ ही सभी क्रय आदेश की समय सीमा सितम्बर तक बढ़ाने के संबंध में बी एस पी प्रबन्धन उद्योगों के लिए नए निर्देश जारी किए जाएं।
पत्र में लॉकडाउन में श्रमिकों के काम पर नहीं आ पाने की वजह से भी काम प्रभावित होने की पूर्ण जानकारी दी गई है एनसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कहा है कि लघु उद्योगों के समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है और आगे उद्योग ना चला पाने की स्थिति निर्मित हो गई है तथा अतः लघु उद्योगों को सहयोग दिलाने के संबंध में आवश्यक एवं समुचित निर्देश जारी किए जाएं ताकि लघु उद्योग किसी तरह अपना संचालन कर सकें।
इस्पात मंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए आपूर्ति समय सीमा बढ़ाने के साथ ही रिवर्स ऑक्शन में भी रोक लगाई जाए। एनसीलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दास गुप्ता, महामंत्री श्याम अग्रवाल, अवी सहगल, रितेश रायका, सुरेश चावड़ा, प्रीतपाल सिंह मालवा, योगेश गुप्ता, शशि भूषण राजेश खंडेलवाल, आदित्य सिंह गुप्ता, हरीश मुदलियार ने भी कहा है कि तत्काल तमाम मुद्दों पर हस्तक्षेप कर केंद्र सरकार एवं सेल प्रबंधन आवश्यक निर्देश जारी करें अन्यथा लघु उद्योगों के समक्ष तालाबंदी अथवा दिवालिया होने की नौबत आ जाएगी। इसके साथ ही उन बड़े सार्वजनिक उपक्रमों जिनके पास सहायक उद्योगों द्वारा बनाए पार्ट्स जाते हैं सार्वजनिक उपक्रमों के संचालन में भी आगे कठिनाई आ सकती है।