भिलाई । कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच, भिलाई-दुर्ग, सेक्टर -1 ने कोविड-19 के चलते अपने सभी जरूरतमंद सदस्यों के लिए नि:शुल्क भोजन की घर पहुंच व्यवस्था प्रदान कर रहा है ।
प्रारंभ की गई इस व्यवस्था में मंच के कुछ सदस्यों ने आर्थिक मदद भी प्रदान की है। संगठन के जरुरत मंद सदस्यों को कोविड के दौरान घर जैसा शुद्ध शाकाहारी भोजन बना कर पीडितों के घर में उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जिस किसी सदस्य को आवश्यक हो तो वो निम्न नम्बरों पर संपर्क कर मंगवा सकतें हैं।
ऑर्डर के लिए निम्न सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है ।
संतोष दीक्षित* 9425238883
रविंद्र मिश्रा* 9407985922
श्रीमती वंदना पांडे* 8770652517
संजय बाजपाई* 9981892570
राकेश शुक्ला* 9827159298
मनोज तिवारी* 9827190544
सी.के.तिवारी* 9407986126
सोमेश त्रिवेदी* 7000447070 से फोन पर संपर्क कर सकते हैं।
जो सदस्य इस पुनीत कार्य में स्वेच्छानुदान देने की सद्इच्छा रखते हैं कार्य कारिणी उनका स्वागत करती है ।
जहां चाह वहां राह,,कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच भिलाई ने कोरोना मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था शुरु की

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment