भिलाई। 29 अप्रैल : हुडको मे पिछले कुछ दिनो से आ रहे गंदे पानी की शिकायत पर आज विधायक देवेंद्र यादव के निर्देश पर नगर पालिका निगम भिलाई का अमला हुडको के दौरे पर पंहुचा और हुडको वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतू त्वरित कदम उठाते हुए तत्काल शिवनाथ नदी का पानी हुडको मे पहले से घरो के सामने से बिछाई गयी पाईप लाईन के माध्यम से शुरू करने का निर्णय लिया और पंद्रह दिनो के भीतर नयी पाईप लाईन के माध्यम से रूआबांधा स्थित पानी टंकी को पम्पिंग कर के चार्ज करने की बात अधिकारियों ने कही इस दौरान बी एस पी का भी पानी जो की घरो के पिछे से आ रही पुरानी पाईप लाईन से निरंतर चालू रहेगा। निगम के 77 एम एल डी फिल्टर प्लांट का पानी हुडको वासियों को मिलने से बी एस पी द्वारा जो हाल ही मे गंदा पानी दिया जा रहा है उस समस्या का हल हो जाएगा इस अवसर पर उपस्थित पूर्व नेता प्रतिपक्ष एंव वार्ड 69,70 के पूर्व पार्षद सीजू एंथोनी ने बताया की घरो के पीछे की बैक लाईन मे बी एस पी की जो पाईप लाईन है वह जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गयी है जिसके कारण पेयजल दूषित हो जाता है और एल आइ जी के कई हिस्सो मे पानी बराबर पंहुच भी नही पाता है ।निगम के 77 एम एल डी फिल्टर प्लांट का पानी बैक्टीरिया रहित और शुद्ध होगा और प्रेशर के साथ सभी जगह पंहुचेगा इस से बहुत हद तक पेयजल की समस्या का निराकरण हो जाएगा। इस दौरान नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एंव वार्ड 69,70 के पूर्व पार्षद सीजू एंथोनी, जावेद खान, लोकेश साहू, सी अनिल, पी श्रीनिवासन, तनमय दास सहित नगर पालिका निगम के कार्यापलन यंत्री संजय शर्मा, सहायक यंत्री सुनील दूबे उप यंत्री आलोक पसीने, आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर हुडको के नागरिको ने विधायक देवेंद्र यादव का त्वरित पहल के लिए आभार व्यक्त किया और उम्मीत जताई की पंद्रह से बीस दिनो के भीतर अगर निगम का पानी भी हुडको वासियो को मिलने लग जाएगा तो इस गर्मी मे लोगो को काफी राहत मिलेगी।