दुर्ग। 28 अप्रैल : प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के उपचार हेतु शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर लेने संबंधित शिकायत तथा किसी भी प्रकार की शिकायत के निवारण एवं प्राइवेट अस्पताल को शासकीय सुविधा उपलब्ध उपलब्ध कराए जाने के समन्वयक एवं निगरानी हेतु इन नोडल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। बी.एस.आर. सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल जुनवानी के लिए जिला खनिज अधिकारी किशोर गोलघाटे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नं. 9111710000 है। इसी प्रकारी मित्तल हाॅस्पिटल जुनवानी के लिए उपसंचालक उद्यानिकी सुरेश ठाकुर, मोबाइल नंबर 9425597714, आई.एम.आई हाॅस्पिटल खुर्सीपार के लिए उप संचालक समाज कल्याण दोनर सिंह ठाकुर मोबाइल नंबर 7587842145, 8319215269 को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार स्पर्श मल्टीस्पेशिलिटी सुपेला के लिए जिला योजना अधिकारी डी.एस. वर्मा मोबाइल नंबर 9755986280 को, एस.आर. हाॅस्पिटल चिखली और ए यू एम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग के लिए जिला विपणन अधिकारी सचिन भौमिक मोबाइल नंबर 9907802233 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के लिए महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन मोबाइल नंबर 6262470000 को, नवजीवन हाॅस्पिटल चिखली और महेंद्र रिसोर्ड चिखली(देविका नर्सिंग होम) के लिए बीज निगम प्रक्रिया प्रभारी एस. के. बेहरा मोबाइल नंबर 9425243872 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार व्ही.वाई. हाॅस्पिटल पद्मानाभपुर दुर्ग के लिए डॉ. अनिता सावंत क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण मोबाइल नंबर 9685095423 को, वर्धमान हास्पिटल स्टेशन रोड दुर्ग और देविका नर्सिंग होम के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती प्रियंवदा रामटके मोबाइल नंबर 7898791489, 7999030059 को, स्टील सिटी हाॅस्पिटल आदर्श नगर दुर्ग और साई हॉस्पिटल केलाबॉडी दुर्ग के लिए उप-संचालक जनशक्ति आर.के. कुर्रे मोबाइल नंबर 9407610778, 9131235525 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल नेहरू नगर दुर्ग के लिए दुर्गेश पांडेय सहायक आयुक्त राज्य कर वृत्त दो दुर्ग मोबाइल नंबर 98006869227 और अमृत कलश हॉस्पिटल कादम्बरी नगर दुर्ग और पल्स हॉस्पिटल के लिए कपिल सिंह कुशवाह, प्रबंधक जिला व्यापर एवं उद्योग केंद्र मोबाइल नंबर 7000615954 है। इसी प्रकार सनशाइन हॉस्पिटल भिलाई-3 के लिए एस. के .पटेल कार्यपालन मुख्य अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना दुर्ग मोबाइल नंबर 9424225338, 8085784338 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार सुविधा हॉस्पिटल खेदेमारा जामुल और जीवनदायिनी हॉस्पिटल खेदेमारा जामुल के लिए श्री श्याम लाल दास मुख्य कार्यपालन, अधिकारी जिला अन्तव्यसायी दुर्ग मोबाइल नंबर 9893825047 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।जामुल नर्सिग होम धमधा नाका दुर्ग के लिए श्रीमती अंजू कुमार, सहायक आयुक्त राज्य कर वृत्त तीन, दुर्ग मोबाईल नंबर 8962822286 को नियुक्त किया गया है। भिलाई नर्सिग होम मौर्या टाॅकीज के पास भिलाई के लिए के.के. द्विवेदी, उपसंचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मोबाईल नंबर 9425204987 को नियुक्त किया गया है। भारतीय काॅलेज पुलगांव दुर्ग के लिए रमेश प्रधान, सहायक श्रमायुक्त दुर्ग मोबाईल नंबर 7000644346/9893694350 को नियुक्त किया गया है। जामुल हाॅस्पिटल धमधा नाका दुर्ग और जी बी आर निहार हाॅस्पिटल के लिए विनोद बुनकर, उपसंचालक, पंजीयक, सहकारी समिति, दुर्ग मोबाईल नंबर 9424188437 को नियुक्त किया गया है। के गुरूनाथ कार्डिक सेंटर सुपेला के लिए बी पी राठिया, उपसंचालक, अंजोरा डेयरी फार्म मोबाईल नंबर 8839728138 को नियुक्त किया गया है। साई ज्योति हाॅस्पिटल सिरसा गेट भिलाई-3 और साई नमन हाॅस्पिटल सिरसा गेट भिलाई-3 के लिए श्री ए के टेम्भुरने, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी, दुर्ग मोबाईल नंबर 7879466370 को नियुक्त किया गया है। संजीवनी हाॅस्पिटल उतई के लिए एम एल कुंजाम, सहायक नियंत्रक, नापतौल, दुर्ग मोबाईल नंबर 9425593889 को नियुक्त किया गया है। महिमा हाॅस्पिटल, कादम्बरी नगर दुर्ग के लिए सुश्री कल्पना साहू, सहायक आयुक्त, राज्य कर, दुर्ग वृत्त चार मोबाईल नंबर 9691770971 को नियुक्त किया गया है। गंगोत्री हाॅस्पिटल, ओम परिसर आर्य नगर दुर्ग के लिए आर एस नेताम, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विद्युत अभियंत्रिकी दुर्ग मोबाईल नंबर 9424282671 को नियुक्त किया गया है।