भिलाई। 28 अप्रैल : कुम्हारी स्थित बंद ऑक्सीजन प्लांट का मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर ने आकासमिक निरीक्षण कर ऑक्सीजन बनाने की संभावनाओं को तलाशा। इस बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट से लोगों की जान बचाई जा सकती है तथा अन्य राज्यों में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है इस संकट काल में आकसीजन प्लांट जीवनदायिनी साबित हो सकता है इसका निरीक्षण उन्होंने किया है । अधिकारियों से गहन मंत्रणा के बाद जल्द ही निर्णय लिया जावेगा।
करोना जैसी महामारी से इस समय ना केवल प्रदेश बल्कि पूरा देश जूझ रहा है। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए अस्पतालों के द्वारा भारी मात्रा में ऑक्सीजन की मांग की जा रही है। इस सर्वव्यापी विषम परिस्थिति में सहज एवं सुचारू रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति कराने और बढ़ती हुई ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए बरसों से बंद ऑक्सीजन प्लांट को दोबारा शुरू करने की संभावनाओं को तलाशने और पुनः प्रारंभ कराए जाने की
के लिए स्थल बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी मनीष बंछोर, नपा अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के. रवि कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, खादय निरीक्षक बीआर साहू,
अनुविभागीय अधिकारी धमधा, अनुविभागीय अधिकारी पाटन, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों द्वारा कारखाने का निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्री बंछोर ने कहा कि कोरोना वायरस विश्वव्यापी
महामारी से असमय ही जनहानि हो रही है इसलिए इस आपदा से निपटने एवं बचाव हेतु आक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में वर्षों से बंद ऑक्सीजन कंपनी को पुनः शुरू किए जाने की सम्भावनाओं की तलाश की जा
रही है। इससे क्षेत्र की जनता को अधिकाधिक लाभ मिलेगा।