भिलाई। 24 अप्रैल : भिलाई विधायक एवं निवर्तमान महापौर देवेंद्र यादव ने भिलाई नगर मे चल रहे टीकाकरण अभियान की सतत जानकारी प्राप्त करने हेतु विभिन्न वार्डो का दौरा करते हुए 23 अप्रैल को हुडको पहुचे। इस अवसर पर भिलाई नगर निगम के वार्ड 69,70के पूर्व पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष सीजू एन्थोनी ने हुडको के सियान सदन टीकाकरण केंद्र मे विधायक की अगवानी की तथा 31 मार्च से लगातार करोना टीकाकरण अभियान मे सेवा कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रमा शर्मा (सी ओ ), श्रीमती राधिका साहू (स्टॉफ नर्स ), भानुप्रताप सिंग (ऑपरेटर ) एवं निगम स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधि लालू यादव से विधायक का परिचय कराया विधायक देवेंद्र यादव एवं सीजू एन्थोनी ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियो का पुष्प गुच्छ एवं शाल भेट कर स्वागत किया और करोना काल मे उनके द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की, हुडको के सियान सदन मे चल रहे टीकाकरण अभियान मे हुडको वार्ड एवं आस पास के वार्डो के हजारो लोगो ने टीका लगवाया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस प्रवक्ता जावेद खान, ब्लाक अध्यक्ष दानेश्वरी साहू, एल्डरमैन लोकेश साहू, रविशंकर सिंह, बीएल मालवीय, अमर साहू, तन्मय दास, सुकल्याण रुद्रा, विजय मड़रिया, सी अनिल, अकरम शेख, बबलू विश्वास, संदीप डोंगरे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।