भिलाई । 16 अप्रैल : श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज, भिलाई के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 14 अप्रैल को बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई । जो पूर्णतः वर्चुअल माध्यम से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में ऋषि त्रिपाठी मौजूद थे,जो श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के भूतपूर्व एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक हैं।
भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विचार रखे।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता के निर्णायक ऋषि त्रिपाठी ने भी बाबा साहब अंबेडकर की छवि पर ध्यान केंद्रित कराया तथा कानूनों के महत्व को समझाया जिसके कारण आज भारत का लोक- तंत्र दुनिया का सबसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ लोक- तंत्र माना जाता है।
भाषण प्रतियोगिता के विजेता के रूप में प्रथम स्थान पर पंकज कुमार कश्यप, द्वितीय स्थान पर अभिषेक जोसेफ तथा तृतीय स्थान कुमार विनायक ने हासिल किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक शबनूर, कविता, अजय, प्रशांत मनु एवं निखिल का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम में श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी चंद्रशेखर नागेन्द्र भी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये हर्ष व्यक्त किया।