भिलाई। 11अप्रैल : कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी दुर्ग द्वारा कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम व नियंत्रण हेतु दुर्ग जिले मे घोषित लाॅकडाऊन के पांचवे दिन नगर पालिक निगम रिसाली की टीम द्वारा रिसाली निगम के सभी क्षेत्रो का भ्रमण व निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा लाॅकडाऊन के पाँचवे दिन रिसाली निगम के क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी पेट्रोल पंपो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, इस दौरान देखा गया कि अनावश्यक घूमने वाले गैर विभागीय नागरिको को भी पेट्रोल दिया जा रहा है, यहा लाॅकडाऊन नियमो का अक्षरशः पालन ना होता देख टीम द्वारा पेट्रोल पंप के संचालको को समझाइश देकर सिर्फ आवश्यक सेवाओ से जुड़े व अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य से घर से निकले लोगो को पेट्रोल डीजल प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया। अनेक युवक युवतियो को समझाया गया कि वे अनावश्यक घर से बाहर ना निकले, घर पर परिवार के साथ रहे सुरक्षित रहे और लाॅकडाऊन के नियमो का पालन कर कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण मे शासन प्रशासन का सहयोग करे। इस दौरान बिना मास्क वाले व्यक्ति को 500 रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया। बिना किसी उचित कारण के अनावश्यक बाहर घूमने वाले युवको से उठक-बैठक कराकर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। निरीक्षण व कार्यवाही के दौरान प्रभारी अधिकारी अनिल मेश्राम राजस्व निरीक्षक, टेकराम हरिन्द्रवार व पंकज भगत, आदि उपस्थित थे।
लाॅकडाऊन नियमो का पालन कराने रिसाली निगम की टीम द्वारा की गई पेट्रोल पंपो की निगरानी, अनावश्यक घूमने वालो को पेट्रोल देने से रोका गया
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment