कोलकाता 27 मार्च : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव के बीच बड़ी बात कही है। दरअसल, टीएमसी ने चुनाव आयोग से मतदान प्रतिशत को लेकर शिकायत की है। टीएमसी का कहना है कि कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत को लेकर गड़बड़ी की गई है। मतदान प्रतिशत में अचानक से कमी आई है। पहले चरण के मतदान के दौरान जगह-जगह हिंसा की खबरें आ रही हैं। वहीं सत्ताधारी दल टीएमसी ने चुनाव आयोग की ऐप पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। वहीं पूर्वी मेदिनीपुर में चुनाव से पहले फायरिंग में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सालबोनी में सीपीएम उम्मीदवार सुशांत घोष के साथ धक्का-मुक्का हुई। वहीं बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के गाड़ी पर कथित रूप से हमला हुआ है और इसके पीछे टीएमसी पर आरोप लगाया गया है। इसी सिलसिले में टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयुक्त से शिकायत की। टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को ईमेल किया, ‘नौ बजकर 13 मिनट पर कांथी दक्षिण और कांथी उत्तर सीट पर वोटिंग क्रमश: 18.47 फीसदी और 18.95 फीसदी थी। चार मिनट बाद 9 बजकर 17 मिनट पर मतदान संख्या घटकर 10.60 फीसदी और 9.40 फीसदी रह गई। इस तरह की विसंगति चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की वास्तविकता पर सवाल उठाती है।’ इस बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट करके चुनाव आयोग से मतदान के आंकड़ों को लेकर नाराजगी जताई। गौरतलब है कि इससे पहले भी टीएमसी मतदान में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगा चुकी है। टीएमसी ने झारग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर जिले में भाजपा पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया था।