भिलाई। 27 मार्च : केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत योजना भी है। जिसके तहत देशवासियों को 50 हजार से 5 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा योजना उपलब्ध कराई जाती है। जिसके लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। परंतु अभी भी एक बड़ी संख्या में लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाए हैं, जिसे देखते हुए गुरु घासीदास सेवा समिति भिलाई के द्वारा सतनाम भवन सेक्टर 6 में तीन दिवसीय आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर लगाया गया है। जिसमें प्रथम दिन बाबा गुरु घासीदास के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की गई एवं शासन प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया एवं बगैर मास्क पहने किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। साथ ही शिविर में कार्ड बनवाने आए लोगों को सैनिटाइज ही किया जा रहा था। गुरु घासीदास सेवा समिति भिलाई के सदस्यों ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से आसपास के लोगों सहित जिनका आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बन पाया है उनकी सहायता के लिए यह शिविर लगाया गया है एवं इस शिविर में सर्व धर्म समाज एवं समुदाय के लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड शिविर के प्रथम दिवस में समाज एवम् अन्य समाज के 60 परिवार के 180 सदस्यो ने इस शिविर में भाग लेकर अपने एवम् अपने पूरे परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाकर शिविर का लाभ लिया। इन सभी को 15 दिवस के बाद भारत सरकार द्वारा जारी आयुष्मान कार्ड वितरित किया जाएगा। जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड अब तक बन नहीं पाए हो, वह सेक्टर छह स्थित सतनाम भवन में जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं एवं केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य लाभ देने के लिए बनाई गई इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस शिविर के दौरान गुरु घासीदास सेवा समिति भिलाई के पदाधिकारी गण शामिल रहे एवं व्यवस्था बनाने में उनका काफी योगदान भी रहा।