नई दिल्ली। 22 मार्च (भाषा) : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सांसद चिंता अनुराधा ने सोमवार को सरकार से आग्रह किया कि किसी एक नोट पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का चित्र अंकित किया जाए। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सदस्य ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मांग की। अनुराधा ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने अपनी पुस्तक के माध्यम से आरबीआई की परिकल्पना रखी थी, ऐसे में सरकार से आग्रह है कि किसी एक नोट पर बाबा साहब अंबेडकर का चित्र तत्काल अंकित करने की व्यवस्था की जाए । यह भारतीय नागरिकों के लिए हर्ष का विषय है।