भिलाईनगर।18 मार्च।मितानिनो एवं महिला आरोग्य समिति द्वारा वार्ड क्रमांक 29एवम्43 बापू नगर अंबेडकर भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए लगभग 95 महिलाओं को पुरस्कृत व सम्मान किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ एरिया कोऑर्डिनेटर एवं एमटी व अन्य अतिथियों के करकमलों से दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ।कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती निर्मला खलखो एमटी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत एवं संस्था के सदस्यों का परिचय कराया गया।इस अवसर पर एरिया कोऑर्डिनेटर श्रीमती के एल कुमारी,श्रीमती टोमिन साहु,सुश्री पुष्पा मिश्रा, एवं एएनएम सत्यभामा ने कोविट-19 कोरोना व दैनिक जीवन में होने वाले विभिन्न बीमारियों की पहचान एवं स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई।कार्यक्रम का संचालन मितानिन श्रीमती रत्ना पासवान ने एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती सीता महानंद ने किया।कार्यक्रम में श्रीमती उषा भारती,श्रीमती योगिता साहू,श्रीमती शानमती,श्रीमती एस. लक्ष्मी,श्रीमती बी पदमाराव,श्रीमती प्रेम शिला,श्रीमती हिरावतीएवं आरोग्य समिति के समस्त महिलाएं उपस्थित थी।
मितानिनो व आरोग्य समिति की 95 महिलाओं का उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मान,,, सम्मान पाकर महिलाओं के खिले चेहरे
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment