दुर्ग। 16 मार्च : बेरोजगार किसान मोर्चा, दूसरा चरण का आगाज़ दो दिवसीय मोर्चा 18 मार्च को बेमेतरा से सुबह 10 बजे से पूजा अर्चना के साथ आरंभ हो होगी। जंहा से बेमेतरा में मुख्य चौक पर नुक्कड़ सभा लेते हुये कवर्धा की ओर रवाना होगी। जंहा मुख्य-मुख्य चौक पर चलित सभा लेते हुए में आगे की ओर प्रस्थान करेगी। दोपहर 2 बजे भोजन के बाद रात्रि विश्राम मुंगेली में किया जाएगा। 19 मार्च को सुबह 10 बजे मुंगेली से यात्रा प्रारंभ होकर मुख्य चौक सहित गांव में भ्रमण किया जाएगा । नुक्कड़ सभा के माध्यम से स्थाई उधोगों में बेरोजगारो को रोज़गार की मांग व किसानों के साथ हो अन्याय सहित गौ माता के प्रकरण पर हत्या का अपराध दर्ज किये जाने की मुख्य मांग को लेकर दूसरे चरण की यात्रा मोर्चा आयोजित है। शाम 5 बजे बिलासपुर में मोर्चा का समापन होगा। जिसमे जिले भर के पदाधिकारी जुटेंगे। उक्त मोर्चा का नेतृत्व प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार करेंगे। उपरोक्त विषय का पंपलेट वितरण कर गांव वासियों व युवाओं से समर्थन मांगा जाएगा।