भिलाई। 15 मार्च : स्वच्छता ही सेवा, समिति के स्वच्छता अभियान टीम का 149 वां सप्ताह के तहत उमरपोटी स्थित न्यू नेहरू नगर कालोनी के नव निर्माणाधीन कबीर आश्रम में स्वच्छता ही सेवा समिति द्वारा अपना 149 वां सप्ताह सेवा सर्मपण का कार्य गुरु कबीर साहेब की वंदना आरती और ध्वजारोहण तथा अतिथि स्वागत के साथ प्रारंभ किया गया। आश्रम परिसर करीब दो एकड़ में फैले जंगली खरपतवार झाडि़यों और छोटे छोटे कटीलें पौधों की कटाई सफाई कर एकत्रीकरण करते हुए साफसुथरा किया गया उसके पश्चात रमेश भारती द्वारा गाँव की माटी की खुश्बू और वीर सैनिकों की गाथा का बखान करते हुए स्वच्छता ही सेवा समिति का महिमामंडन किया गया उनके द्वारा जानकारी दी गई कि इस प्रांगण में आगामी 9 जुलाई के दिन वृहद वृक्षारोपण 100 वृक्ष लगा कर अपने अपने नाम से लगाने की जानकारी दी गई और अपनी उपस्थित के साथ सहभागी बनने का आग्रह किया गया और संदेश दिया गया कि इस अभियान को गली मोहल्ला शहर नगर जिला प्रदेश तक फैलाने का बीड़ा हम सब को उठाना है और स्वच्छ भारत बनाना है एवं गर्मी के मौसम में निरीह मुक पशु पक्षिओं के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर मानवता वादी बनने का आग्रह किया गया आज के पुण्य अभियान में कबीर आश्रम से जुड़े जन ग्राम सरपंच टिकेन्द्र ठाकुर ग्रामीण जन और स्वच्छता ही सेवा समिति के जोश जुनून और उत्साह से भरे हमारे जांबाज साथीगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए ।
इसी तरह वार्ड दो के नन्हे बच्चों ने भी इस अभियान में वार्ड 2 रूआबांधा भाटापारा मे अपनी सहभागिता निभाई और अपने खेलने की जगह झूले के आसपास की जगह को उन्होंने खुद का श्रम दान कर साफ सफाई की हम इन बच्चों के जुनून और जज्बे को सलाम करते हैं और आने वाले समय के लिये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं इसमें वार्ड के बच्चे सुहाना, पूर्व, संकेत, बाला, हर्षिता, भूमि, लीना, साक्षी, सारे बच्चों ने अपनी सहभागिता निभाई । इस अभियान में प्रमुख रूप से रिसाली एल्डरमैन प्रेम चंद साहू, हर्ष देव साहू, छत्रपाल साहू, दिनेश हिरवानी, नवनीत हरदेल, भुवन साहू, चाणक्य साहू, कबीर साहू, किशोर, लाला राम, ज्ञानिक साहू, अश्वनी साहू, हीरा शंकर साहू, देवेश साहू, हेमंत साहू,रूपा साहू, माता जी, श्रद्धा पुरेंद्र साहू, दादा, बिसेसर, कबीर आश्रम से रमेश भारती, डामेशवर भारती, योगेश, रेणु, राजकुमारी के अतिरिक्त ट्रस्टी के साथ ग्राम पंचायत उमरपोटी के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।