दुर्ग। 14 मार्च : 7 से 13 मार्च तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेडेसरा में नेत्र विभाग द्वारा विश्व ग्लाकोमा सप्ताह मानया गया। इस दौरान वरिष्ट नेत्र सहायक अधिकारी व्ही. एस.राव द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेडेसरा एवं ग्राम पंचायत
मेडेसरा में 10 मार्च को 242 मरीजो का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र सहायक अधिकारी व्ही.एस.राव ने अपने उदबोधन में कहा की 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले अपने आखों का नेत्र परीक्षण जरूर कराये चूकि ग्लाकोमा कांचबिन्दु जिसका सही समय पर आपरेशन या इलाज नही होने पर सदा के लिए अंधत्व की ओर चला जाता है। चूकि यह बीमारी पूरूष के अपेक्षा महिलाओ में अधिक पाया जाता है। जिसके लक्ष्ण आखो में दर्द होना, सर मे दर्द होना, चश्मा का नम्बर बार-बार बदलनाा, सबेरे उठने के बाद उल्टी जैसे जी
मचलाना, और बल्ब के चारो तरफ सतरगी दिखना ये प्रमुख लक्षण है।
इस अवसर पर व्ही.एस.राव नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा 242 मरीजो में से 135 मरीजो को
चश्मा दिया गया एवं कार्यक्रम में पहुचे विशिष्ट अतिथि श्रीमति संतोषी संरपच मेडेसरा, डॉ.
विभोरलाल, डॉ. शशिप्रभा मैत्री, समस्त वार्ड पंच, मितानिन ट्रेनर्स, एवं 150 मितानिन तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्रीमती संतोषी सरपंच मेडेसरा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. विभोर लाल द्वारा निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया।