भिलाई।आमदी नगर हुडको उत्तर एवं दक्षिण के पूर्व पार्षद एवम नेता प्रतिपक्ष नगर निगम भिलाई सीजू एन्थोनी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा विधायक व महापौर देवेंद्र यादव के प्रति आभार प्रकट किया है कि इन नेताओ की दूरदृष्ट्ता एवं सेवाभाव के कारण हुडको कॉलोनी मे विकास की गंगा बह रही है । दशकों से भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अघोषित रूप से अनाथ कॉलोनी जहाँ पर केवल राजस्व संग्रहण ही संयत्र प्रबंधन का उद्देश्य था । ऐसे क्षेत्र को चमन बनाने का बीड़ा हमारे युवा नेतृत्व ने उठाकर यहाँ के रहवासियों को अहसास दिलाया कि हुडको वासी बोझ नहीं है । वरिष्ठ जनो के आशीर्वाद और मार्गदर्शक है .विगत कुछ वर्षो से जब से राज्य मे कांग्रेस की सरकार आई है हुडको मे विकास की गाथा लिखी जा रही है । पुलिया ,पक्की सड़क ,पीने के पानी की नव सर्जित व्यवस्था ,गंदे पानी के निकास की समुचित व्यवस्था ,स्ट्रीट लाइट ,हाई मास्क लाइट ,उद्यानों का सौन्दर्य करण ,वरिष्ठ नागरिको के लिए वाचनालय जैसे कई उल्लेखनीय कार्य किए है । बहुत से शेष कार्य किए जाने है ,विकास की गंगा अविरल बहते रहना ही कांग्रेस की कार्य संस्कृति है इसी कड़ी मे अभी हुडको के विकास के लिए 6करोड़ की राशि स्वीकृत कर विधायक देवेंद्र यादव ने लगातार विकास कर रहे हैं। हर तबके के साथ न्याय ,सम्प्रदायीक सोहाद्र ,चारो ओर सुख शांति का वातावरण यही कांग्रेस की पहचान है । हुडको जैसे कॉलोनी मे मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन मे फलीभूत हुआ है ।सीजू एन्थोनी ने समस्त हुडको वासी की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक देवेंद्र यादव का आभार माना कि भविष्य मे भी हुडको वासियो के लिए ओर भी कल्याणकारी योजनाओं की सौगात दे।
आमदी नगर हुडको में विकास की गंगा बह रही है,,, मुख्यमंत्री व विधायक को रह वासियों की तरफ से आभार एवं धन्यवाद : सीजू
![](https://cgsandesh.in/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210305-WA0055.jpg)
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment