रायपुर। 01 मार्च : को-वैक्सीन की विश्वसनियता व पीएम मोदी द्वारा को-वैक्सीन लगाए जाने पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सवाल उठाते हुए कहा कि एक बार तीसरे ट्रायल की रिपोर्ट आ जाएगी तो मैं स्वयं कोवैक्सीन लगवा लूंगा भले ही प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लगवा लिया, ये उनकी इच्छा है। मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब तीसरे ट्रायल का डाटा हमारे पास आए और सरकार कहे कि अब इसे लगवा लीजिए।
वैक्सीनेशन के तीसरे चरण को लेकर मंत्री ने कहा कि 2011 की जनगणना के आधार पर प्रदेश में तीन करोड़ की आबादी में 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगना है।
निजी क्षेत्र में अधिकतम 250 रूपए खर्च करके वैक्सीन लगाया जाएगा, यदि आमजनता मुफ्त में वैक्सीन लगवाना चाहती है तो प्रशासन की ओर से उसकी व्यवस्था भी है। उन्होंने कहा कि सरकारी अमले के माध्यम से 1 महीने में भी टारगेट पूरा किया जा सकता है।