भिलाई तीन। हायर सेकंडरी स्कूल पाटन ओर धमधा के शिक्षकों के पाजिट आने पर भिलाई 3 चरोदा के अंतर्गत संचालित हायरसेकंडरी स्कूलों के शिक्षकों का कोविड 19 सैम्पल कराया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा के बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि जिला नोडल अधिकारी कोविड प्रिंयका वर्मा व मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डा गंभीर सिंह ठाकुर खंड चिकित्सा अधिकारी पाटन डा आशीष शर्मा ने निर्देश दिया था कि जहां जहा शासकीय व प्रायवेट स्कूलों मे 9 वी से 12 वी कक्षाएं संचालित हो रही हैं सभी शिक्षकों का सुरक्षा की दृष्टि से कोविड जांच कराना है। कन्या उचतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई 3 के 24 शिक्षक व शिक्षिकाओं का कोविड जांच कराया गया जिसके सभी का एंटिजन रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव है प्रभारी मेडिकल आफिसर डा स्मृति पांडेय ने बताया कि सभी को कोविड 19 के नियमों का पालन आवश्यक है सभी टीचर्स साबुन से हाथों को हर एक घंटे मे वाश करे ,मास्क स्वंय ओर छात्रों को पहनने बोले सोशल डिस्टेटिग का पालन करते हुए कक्षा संचालन किया जाए जिससे हम काफी हद तक सुरक्षित रहेगे । इस अवसर पर आर एम ए प्रज्ञा कुशवाहा, एल एच व्ही ए दत्ता, सैम्पल कलेक्शन श्रीमती वंदना बारले एंव श्रीमती सरस्वती संजय द्वारा किया है सभी का एंटिजन रिपोर्ट निगेटिव आने पर आर टी पी सी आर सैम्पल दुर्ग लैब जांच के लिए भेजा गया है।
स्कूली शिक्षकों का शुरू हुआ कोविड जांच,,,,, स्वास्थ्य विभाग अमला पहुंचा पाटन और धमधा के स्कूलों में,,,, छात्रों की भी ली गई सैंपल
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment