भिलाई। 25 फरवरी : सेल एससी-एसटी फेडरेशन के चेयरमैन सुनील रामटेके ने कहां की सेल के मुख्य महाप्रबंधक की पदोन्नति की सूची प्रकाशित हुई जिसमें एससी एसटी वर्ग को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलने पर श्री रामटेके ने सेल चेयरमैन श्रीमती सोमा मंडल को धन्यवाद दिया है एवं भिलाई इस्पात संयंत्र में भी 3 मुख्य महाप्रबंधक जिसमें श्री नंदनवार, एसके गजभिए एवं श्री सूरते की पदोन्नति हुई है जिसके लिए बीएसपी के मुखिया अनिर्बन दासगुप्ता को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है श्री रामटेके ने कहा कि आने वाले कार्यपालन निदेशक की पदोन्नति में भी पूर्व की अपेक्षा इस बार अच्छा प्रतिनिधित्व रहेगा ऐसी आशा की है।