दुर्ग । नगर पालिक निगम भिलाई एवं रिसाली व नगर पालिका परिषद जामुल के लिए अपर कलेक्टर बेमेतरा संजय दीवान को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिए सहायक राजस्व अधिकारी रिसाली श्री हरचरण सिंह अरोड़ा को लाईजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। संजय दीवान ने आज इन नगरीय निकाय क्षेत्रों का भ्रमण किया। उनके द्वारा निर्वाचक नामावली तैयार करने एवं पुनरीक्षित कार्यों का अवलोकन किया गया। संजय दीवान का मोबाइल नंबर 9406017077 है।