भिलाईनगर। बढ़ते पेट्रोल डीजल के दरों पर शिवसेना का दूसरे चरण का प्रदर्शन भिलाई 3 सिरसा गेट में हुआ। जहाँ केंद्र सरकार के पेट्रोलियम मंत्री के प्रतीकात्मक पुतले की शवयात्रा निकाल चौक का भ्रमण किया गया। शवयात्रा में “केंद्र सरकार होश में आओ”, “बढ़े हुए पेट्रोल डीजल के दाम वापस लो” व “शिवसेना जिंदाबाद” के नारें लगे, प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश प्रवक्ता विक्की शर्मा व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सोनी ने किया व प्रदर्शन सम्पन्न हुआ। प्रदर्शन में शिवा केसरवानी, संतोष पहलवान, रमेश सिंह, शशिकान्त प्रसाद, विजय पात्रो,अंकित यादव, कामेश साहू, अजय, साहिल, अविनाश, शेखर साहू, अमर अग्रवाल, हरजीत सिगं खालसा, रौशन कूमार, विवेक निषाद, कमल, जय सोनी, अनूराग, निखील साहू, वेनू, रोशन सिगं, दिव्य सूरज, चेतन, युवराज, अभिषेक सहित अन्य शिवसैनिक शामिल हुए।उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सोनी ने दी।
पेट्रोल के दाम में बेतहाशा वृद्धि को लेकर शिवसेना ने फूंका केंद्रीय मंत्री का पुतला,,, शर्म करो और हाय हाय के नारे चौक चौराहे पर लगे
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment