भिलाई। बीएसपी ऐंसीलेरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तथाकथित अध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना द्वारा एसोसिएशन के चुनाव में आपत्ति लगाना पूरी तरह हास्यास्पद है जो पद लोलुप व्यक्ति बिना चुनाव कराए 10 वर्ष तक अध्यक्ष पद पर कब्जा करके बैठा था वह ऐसे मुद्दे पर आपत्ति लगा रहा है जिसके लिए वह खुद जिम्मेदार है। अरविंदर सिंह खुराना उद्योगों के बंद होने की बात कह रहे हैं जिसके लिए 10 साल से एसोसिएशन की कार्यशैली वह पदाधिकारी ही जिम्मेदार हैं जिन्होंने उद्योग सदस्यों का पूरी तरह अहित किया है इसी वजह से सदस्य परेशान हैं ।अरविंदर खुराना एवं उनकी टीम ने 20 से ज्यादा उद्योग सदस्यों से सदस्यता शुल्क लेकर भी उन्हें सदस्यता सूची में शामिल नहीं किया ,जिसके कारण वे सहायक उद्योग आज मताधिकार से वंचित हैं। उनके द्वारा दिए गए सदस्यता शुल्क की राशि कहां है यह भी जवाब अरविंदर खुराना के पास नहीं है ।
लोकतंत्र हनन की बात करने वाले तथाकथित अध्यक्ष 10 वर्ष तक बिना चुनाव कराए एसोसिएशन पर कब्जा जमाए रखे थे तब उन्हें लोकतंत्र की याद क्यों नहीं आई अब जबकि पंजीयक के देखरेख में कलेक्टर ने चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है तब भी हआरविंदर अपने आप को अध्यक्ष बता कर प्रशासन और राज्य शासन को गुमराह कर रहे हैं । एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरि प्रकाश सिंग, रतन दास गुप्ता, रितेश रायका, प्रीतपाल सिंग मालवा, कृष्ण अग्रवाल, अवि सहगल आदित्य सिंह गुप्ता आदि ने कहा है कि 26 फरवरी के चुनाव को लेकर सदस्यों में जबरदस्त उत्साह है और सहायक उद्योग के सदस्य ऐसे कब्जा धारियों को हटाने के लिए एकजुट हो गए हैं।
बीएसपी ऐनसलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ,,,,, सहायक उद्योग के सदस्य कब्जा धारियों को हटाने हुए एकजुट,,,, अध्यक्ष पर लगा गंभीर आरोप
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment