भिलाई 18 फरवरी : दि बुद्धिष्ट सोसायटी आॅफ इंडिया शाखा छ.ग.राज्य के प्रदेश महासचिव विनोद बंसोड़ की माताजी दिवंगत दुर्गा बाई बंसोड़ के श्रद्धांजलि समारोह मे भंते डा. जीवक के सम्मुख उनके बड़े पुत्र प्रमोद बंसोड़, विनोद बंसोड़ व विजयलक्ष्मी ताई के द्वारा दिवंगत आई की स्मृति मे सेक्टर 6 भिलाई स्थित निर्माणाधीन बुद्ध विहार को 20,000/- रुपए का नगद धम्मदान संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम, सुधेश रामटेके महासचिव भिलाई शाखा, बिशेसर गजभिये व गौतम खोब्रागड़े सचिव को प्रदान किया गया। इस अवसर पर अनेक बौद्ध उपासक उपासिकाए उपस्थित थी। अनिल मेश्राम प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिवंगत आई दुर्गा बाई बंसोड़ को लौह माता की संज्ञा देते हुए समाज की खातिर उनके त्याग व समर्पण की भावना के अनुरूप ही कार्य करने का संकल्प लेकर उन्हे सभी साथियो के साथ भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई और बंसोड़ परिवार के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया गया।