भिलाई 17 फरवरी : भिलाई इस्पात संयंत्र के सहायक उद्योगों के प्रतिनिधि संगठन बीएसपी एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया 10 वर्ष बाद प्रारंभ हो गई है। संगठन के चुनाव 10 वर्ष तक नहीं हुए थे और वर्ष 2011 में चुनी गई कमेटी ने ही कब्जा कर रखा था। जबकि संस्था के चुनाव संविधान के अनुसार प्रत्येक 2 वर्ष में चुनाव होना चाहिए था।
छत्तीसगढ़ राज्य शासन के पंजीयक के आदेश के तहत जिलाधीश दूर के द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी एसडीएम दुर्ग खेमलाल वर्मा द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कराई जा रही है।
एस डी एम दुर्ग द्वारा एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों को इस आशय की सूचना भी जारी कर दी गई है। जारी सूचना के अनुसार निर्वाचन 26 फरवरी को होटल काशीष इंटरनेशनल पावर हाउस दुर्ग में संपन्न होगा।
जारी सूचना पत्र के अनुसार संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक होगी तथा शाम 5 बजे निर्वाचित नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार एसोसिएशन के सदस्य अपने नामांकित प्रतिनिधि के माध्यम से इस संपूर्ण प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं जिन्हें सदस्य कंपनी के प्राधिकार पत्र एवं पहचान पत्र लाना होगा।
10 वर्ष बाद हो रहे समिति के चुनाव में दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर के सदस्य उद्योग भाग लेंगे।