भिलाई। 16 फरवरी : एमजे स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्रधान अध्यापिका मुनमुन चटर्जी एवं शिक्षकगण सम्मिलित हुए।
सर्वप्रथम श्रीगणेश एवं वाग्देवी का आवाहन किया गया। शिक्षकवृन्द ने माता सरस्वती की स्तुति करते हुए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समस्त मानव जाति के कल्याण की प्रार्थना की। कुछ बच्चे भी अपने माता-पिता के साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इन बच्चों से कापी एवं स्लेट पर लिखवाकर उनका विद्यारंभ संस्कार किया गया।
आरंभ में महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा ने कहा कि यह पूरा सत्र कोरोना से प्रभावित रहा है। एक लंबे अंतराल के बाद स्कूलों का खुलना सुखद है। सभी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हमें आगे काम करना है। उन्होंने कहा कि ऋतु वसंत का आज पांचवा दिन है। शीत ऋतु एवं पतझड़ के बाद आने वाला यह मौसम हमें यही बताता है कि समय एक जैसा नहीं रहता। अच्छे दिन आकर रहते हैं। इसलिए हमें उम्मीद को बनाए रखना है और मन लगाकर अपना-अपना काम करते रहना है। उन्होंने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं।