भिलाई 15 फरवरी : सेल कर्मचारियों के वेतन समझौता को लेकर भिलाई, राजहरा, नंदिनी के ट्रेड यूनियनों इंटक, सीटू, एटक, एच एम एस, ऐक्टू की बैठक 15 फरवरी को एच एम एस कार्यालय, भिलाई मे की गई। बैठक में चार साल के बाद भी वेतन समझौता नहीं करने के लिए केन्द्र सरकार तथा सेल प्रबंधन की तीखी आलोचना की गई। बैठक में तत्काल सम्मान जनक वेतनसमझौता के मुद्दे पर सभी यूनियनों को साथ लेकर एकताबद्ध संघर्ष का संकल्प लिया गया। बैठक में राजहरा की यूनियनों को भिलाई आकर भिलाई के यूनियनों के साथ बैठक करने के लिए धन्यवाद दिया गया।
बैठक में पुरुषोतम सिमैया, विनोद मिश्रा, तेजेन्द्र प्रसाद, तिलक मानकर, महावीर सेवक, एस के चन्द्राकर, राम सुजान कोरी, मनोज परिरा, गौतम बेरा, उमेश कुमार मिश्रा, मुकुल वर्मा, एम आर पाटिल, अभय सिंह, अरिन्दम चौधरी, बृजेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र बेहरा, विनोद कुमार सोनी, प्रकाश सिंह क्षत्री, रामाधीन, कमलाकर, एच एस मिश्रा, त्रिलोक मिश्रा, एस पी डे आदि शामिल थे।