भिलाई तीन । कन्या उचतर माध्यमिक शाला भिलाई 3 मे आज से कोविड 19 टीकाकरण प्रांरभ किया गया ।नगर निगम चरोदा के स्वच्छता निरीक्षक वेणु वर्मा को प्रथम टीका लगाया गया।उन्होंने बताया कि मेरी उम्र 56 वर्ष है ओर निगम चरोदा भिलाई 3 मे पदस्थ हू । टीकाकरण के पश्चात मुझे कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है आप सभी की जब वैक्सीन लगाने सूचित किया जाऐगा ।आप अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराए । शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के बीईईटीओ व सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि कन्या शाला भिलाई 3 मे अब शनिवार, सोमवार ,बुधवार को भी शिविर लगेगा । जिन्हे पहले मैसेज देकर बुलाया गया था और वे किसी कारणवश टीका नहीं लगवा पाए वे भी अपना पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड लाकर वैक्सीन लगा सकते है हमे शासन ने अभी फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को टीकाकरण करने निर्देश दिया है जिसमे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, सफाई कर्मचारियों, पुलिस विभाग, नगर निगम के कर्मचारी, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी को वैक्सीन लगाया जाना है । पुलिस विभाग भिलाई 3 के सिपाही हरीश राव ने टीकाकरण के पश्चात आम जनता से अपील करते हुए कहा टीका हमारे लिए सुरक्षित है देश के जनता के हित मे है। टीकाकरण टीम मे डा विनय उपाध्याय, सैय्यद असलम श्रीमती ए दत्ता, बम्नेदर राव,गिरीश बंजारे, कंसटेबल हरेंद्र मिश्रा, ने सेवाएं प्रदान की है।
घबराइए मत: किसी कारणवश टीका नहीं लगवा पाए हैं तो फिर से शिविर में जाकर आधार कार्ड पैन कार्ड दिखाकर लगवा सकते हैं वैक्सीन,,, फ्रंटलाइन के लोगों को लग रहा है टीका
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment