भिलाई तीन। गाम पंचायत पचपेडी मे कैसंर रोग के प्रति जनसमुदाय मे जागरूकता लाने स्वास्थ्य विभाग भिलाई 3 के माध्यम से शिविर आयोजित किया गया। प्रभारी सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि मुख्य अतिथि सरपंच सुंदर लाल खरे ने उपस्थित जनसमुदाय को इस रोग के प्रति जागरूक रहने अपील की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर जांच व निदान शिविर मे जाकर संदेहस्पद व लक्ष्ण वाले लोगो को जांच कराना चाहिए । सेक्टर सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि मुंह ,गर्भास्य का कैंसर ,स्तन कैंसर और शरीर के अन्य भागो का कैंसर के अलग अलग लक्ष्ण है पंरतु अधिकांश लाइफस्टाइल ( जीवन शैली) अनियमित रूप से रहने के कारण होता है तंबाकू उत्पादों का लगातार सेवन कैंसर रोग के प्रमुख कारण है। महिला स्वास्थ्य संयोजिका श्रीमती वेणु गवेल ने महिलाओं को बताया कि स्तनों मे किसी भी प्रकार की गांठ, निप्पलों से श्राव, महिलाओं को सफेद पानी का जाना अनियमित रक्तचाप होने पर नजदीक आने के स्वास्थ्य केंद्र मे जाकर जांच कराना चाहिए । ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक मुरली मनोहर वर्मा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा तंबाकू, खैनी, गुडाखू, गुटखा को अपने जीवनशैली से दूर रखे । कार्यक्रम मे एम टी ओलेशवरी, मितानिनों में सुलोचना,लक्ष्मी, रूपा ठीमर,मिथलेश वर्मा,हेमलता कौसरे,सुंदर लाल चंदाकर, लक्ष्मी धनकर,ज्योति यादव,लीना साहू लता साहू यशोदा प्रजापति सहित कई ग्रामीण उपस्थिति थे।
कैंसर रोग के प्रति लगा जागरूकता शिविर,,,,, किसी भी गांठ को महिला व पुरुष हल्के में ना लें,,,, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment