भिलाई। 1 फरवरी : शहर में पिछले कई महीनों से बाइक चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है। यह गैंग इतना शातिर है कि ऐसे जगहों की पूर्व में ही रेकी कर वारदात को अंजाम दे रहा हैं जहां सीसीटीवी ना हो। यह गिरोह भीड़ भाड़ एवं सुनसान जगहों पर खड़े मोटरसाइकिल को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में 22 जनवरी को प्रगति भवन सिविक सेंटर के पास से शादी में आए एक युवक की नई बाइक चोरी हो गई।
सेक्टर – 6, निवासी बी. जोसेफ नामक युवक शाम को अपने परिजनों के साथ शादी में शामिल होने बाइक क्रमांक CG 07 BU 4692 बजाज प्लैटिना से आया था। पार्टी से रात लगभग 10:00 बजे के आसपास जब वह वापस घर जाने के लिए बाइक स्टैंड में पहुंचा तो उसकी बाइक नदारद मिली, भिलाई नगर थाने में इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन अभी तक बाइक का कोई पता नहीं चला पाया है। इसके पूर्व 28 दिसंबर को ढिल्लन कंपलेक्स से कौशल कुमार नामक बीमा एजेंसी में काम करने वाले युवक की मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 एडब्ल्यू 2349 फैशन प्रो, दिनदहाड़े लगभग 11:00 से 12:00 बजे चोरी हो गई कौशल कुमार 11:00 बजे ढिल्लन कांप्लेक्स स्थित अपने ऑफिस आया था और 1 घंटे के बाद कहीं जाने के लिए निकला तो देखा मोटरसाइकिल गायब है। पता चला है कि कांप्लेक्स में सीसीटीवी है ही नहीं। काफी खोजबीन करने के बाद देर शाम सुपेला थाने में चोरी की शिकायत की, इसका भी अभी तक कोई पता नहीं चला है। इसी तरह प्रतिदिन किसी ना किसी क्षेत्र से बाइक चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है।