फिटकरी के औषधीय गुणों से तो सभी वाकिफ हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं प्रचलित मान्यताओं के मुताबिक फिटकरी के कुछ उपाय बहुत असरदार होते हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से जीवन की परेशानियों का हल हो जाता है।
फिटकरी आमतौर पर आयुर्वेद इलाज में काफी काम आती है। कटे-छिलने पर अगर इसे लगाया जाए। तो तुरंत खून बंद हो जाए। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते है कि आयुर्वेद के साथ फिटकरी का वास्तु शास्त्र में काफी इस्तेमाल किया जाता है। कई ऐसे दोष है। जो फिटकरी से आसानी से दूर किए जा सकते है। आज हम आपको वहीं चीजें बताने जा रहे है। जिसका समाधान आप फिटकरी से निकाल सकते है लेकिन उससे पहले आपको बताते है कि फिटकरी का इस्तेमाल करके आप घर से नकारात्मक ऊर्जा निकालकर सुख समृद्धि ला सकते हैं। जानिए फिटकरी का कैसे इस्तेमाल करके वास्तु दोषों से भी पा सकते है छुटकारा।
वास्तु में न सिर्फ दिशाओं और उनके महत्व के बारे में बताया गया है बल्कि घर के इस्तेमाल की छोटी-छोटी वस्तुओं से कैसे वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है, इस बारे में भी जानकारी दी जाती है। रोजाना हमारे घर में प्रयोग होने वाली वस्तुएं और किचन में इस्तेमाल होने वाली चीजों से कैसे वास्तु के कई दोष दूर किए जा सकते हैं, आज हम इस बारे में आपको बताने जा रहे हैं। इस क्रम में आज हम आपको बता रहे हैं फिटकरी के कुछ आसान से टोटके जो आपके घर के वास्तुदोष को दूर कर सकते हैं।
आर्थिक परेशानी भी होती है दूर
ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञ बताते हैं कि फिटकरी को घर में सही स्थान और सही दिशा में रखा जाए तो इससे वास्तु दोष दूर होने के साथ ही आर्थिक परेशानियां भी काफी हद तक कम हो जाती हैं। फिटकरी बहुत आसानी से मिलने वाली वस्तु है, इसे आप बहुत ही थोड़े से पैसों में खरीदकर घर ला सकते हैं।
घर में कहां रखें फिटकरी
वास्तु में ऐसा माना जाता है कि घर के खिड़की और दरवाजों से होकर ही पॉजिटिव एनर्जी घर में प्रवेश करती है। इसलिए फिटकरी के कुछ डले आप अपने घर की खिड़की और दरवाजों के आस-पास रख सकते हैं। खास तौर पर जिनके घर के आस-पास खडंहर हो चुके मकान स्थित हों या फिर किसी मकान का मलबा पड़ा हो। ऐसे स्थानों से एक प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। अगर आप अपने घर के दरवाजों और खिड़की पर फिटकरी रखेंगे तो यह नेगेटिव एनर्जी आपके घर में नहीं प्रवेश कर पाएगी। अगर आपके घर के आसपास कोई श्मशान या फिर कब्रिस्तान है तो भी आपको फिटकरी का प्रयोग करना चाहिए। फिटकरी को कांच की प्लेट में रखना सही माना जाता है और इसे एक महीने में बदल दें।
बाथरूम में फिटकरी का प्रयोग
घर के बाथरूम में भी फिटकरी को एक कटोरी में रखा जाना चाहिए और इसे भी हर महीने बदलते रहें। बाथरूम में भी जो दूषित पदार्थ होते हैं, उनसे भी एक प्रकार की नेगेटिव एनर्जी निकलती है। बाथरूम में फिटकरी रखने से इस ऊर्जा का असर खत्म हो जाता है।
नहीं होगी पैसों की तंगी
ऐसा कौन नहीं चाहता कि उसे कभी पैसों की कमी न हो और उसका कोई काम न रुके। फिटकरी आपकी यह इच्छा पूरी कर सकती है। बस आपको काले कपडे़ में बांधकर फिटकरी को रखना होगा। घर के हर कोने में फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर रखें। इसे इस प्रकार से रखें कि बाहर से आने वालों को यह न नजर आए।
ऐसे पाएं लोन से मुक्ति
फिटकरी के 5 टुकड़े लें और उन्हें 6 नीले फूल के साथ काले कपड़े में बांधकर अपनी जेब में हमेशा रखें। ऐसा करने से आप रास्ते में पड़ने वाली प्रेत बाधाओं से भी बचे रहेंगे और आपकी जेब भी सदा पैसों से भरी रहेगी। फिटकरी को पान के पत्ते में बांधकर भी जेब में रखना बहुत ही श्रेष्ठ माना जाता है।
कर्ज से छुटकारा
कर्ज आज के समय में एक व्यक्ति के जीवन की आम परेशानी हो गई है। आम तौर पर कई लोग कर्ज अपना काम निकालने पर ले लेते है और वक्त रहते चुका भी देते है लेकिन अगर आप कर्ज से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हो तो लगातार 3 बुधवार के दिन थोड़ी सी फिटकरी पर सिंदूर छिड़क दें इसके बाद इसे पान के पत्ते में लपेटकर कलावा से बांध दें। इसके बाद शाम के समय पीपल के नीचे किसी भारी चीज से दबा दें। इससे आपको लाभ मिलेगा।
ऑफिस के दोष कम करें
अगर आप अपने घर या ऑफिस में एक कटोरी में 50 ग्राम फिटकरी लेकर रख दें। तो किसी को भी जल्दी नजर नहीं लगेगी। इतना ही नहीं, ऐसा करने से ऑफिस के कई वास्तु दोषों अपने आप खत्म हो जाएंगे।
नहीं आएंगे बुरे सपने
कई लोगों को अकसर बुरे सपने आते है लेकिन अगर आप सोने से पहले काले कपड़े में फिटकरी बांधकर अपने सिरहाने पर तकिये के नीचे रखेंगे। तो आपको कभी भी बुरे सपना नहीं आएंगे।
बिजनैस में होगा फायदा
अगर आपको लंबे समये से बिजनैस में नुकसान हो रहा है तो एक काले कपड़े में फिटकारी बांधकर अपनी दुकान या ऑफिस में रख ले। ये फिटकरी ऑफिस के मेनकेट पर रखी होनी चाहिए। इससे तेजी से बिजनेस में तरक्की होगी।
घर का कलेश होगा खत्म
घर में झगड़ा आम बात है लेकिन अगर यही झगड़ा रात-दिन हो। तो घर बर्बाद हो जाता है लेकिनअगर आप रात में सोने से पहले पलंग के नीचे एक गिलास में पानी में कुछ फिटकरी डालकर रख लें। इसके बाद दूसरे दिन इसे पीपल में चढ़ा दें। इससे परिवार के सदस्यों के बीच कलेश खत्म हो जाएगा और प्यार बना रहेगा।