भिलाई। 27 जनवरी : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान कोविड काल मे कोरोना महामारी नियंत्रण ओर रोकथाम व बचाव मे उल्लेखनीय योगदान व उतकृष्ट कार्य व सेवा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 व शहरी स्वास्थ्य केन्द्र चरोदा के सुपरवाइजर व प्र बीईईटीओ सैय्यद असलम को दुर्ग विधायक व वेयरहाउस के अध्यक्ष अरूण वोरा ,महापौर दुर्ग धीरज बाकलीवाल दुर्ग कलेक्टर सर्वेशवर नरेन्द्र भूरे ,आई जी दुर्ग संभाग व पुलिस अधीक्षक दुर्ग के करकमलों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। चरोदा भिलाई 3 से सैय्यद असलम के लगातार क्षेत्र मे स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के कियान्वयन मे सरहनीय योगदान है चरोदा भिलाई 3 मे सैम्पलिंग टीम, कंटेंक्ट टैसिग ,मरीजों की दवा उपलब्ध कराने ओर टीम का कुशल नेतृत्व असलम द्वारा विगत 9 माह से किया गया है सैय्यद असलम ने प्रशस्ति पत्र पूरी टीम भिलाई 3 चरोदा का सम्मान है उन्होंने कहा कि हम सभी ने टीम वर्क मे काम किया है। यह सम्मान पूरे भिलाई 3 चरोदा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी ओर जनता का है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने सैय्यद असलम को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। बधाई देने वालो मे डा आदित्य शर्मा, डा स्मृति पांडे, डा अर्पिता शर्मा, डा अर्चना पांडेय, स्मृता बागडे, मुरली मनोहर वर्मा, एम पंडैया, उषा वर्मा, पी स्वामी, जसविंदर कौर विरदी, समीर रात्रे ,संजय ,जयसिंह, सती गुप्ता, यशवंत साहू आलिया खातून ने बधाइयां दी है।