भिलाई। 25 जनवरी : हमचंद यादव विश्वविद्यालय के निर्देश पर एमजे कालेज में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने कहा कि नेताजी ने विपरीत परिस्थितियों में आजाद हिन्द फौज का गठन कर यह साबित कर दिया कि यदि हौसला हो तो कुछ भी किया जा सकता है।
डॉ चौबे ने नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सारगर्भित विचार रखते हुए आजाद हिन्द फौज के गठन का वर्णन किया। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे नेताजी से जुड़ी सामग्री को तलाश कर पढ़ें। उन्होंने नेताजी पर आई वेब सिरीज को भी देखने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि नेताजी के जीवन से हम सभी को प्रेरणा मिलती है।
स्वागत भाषण राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे ने दिया। बीकॉम प्रथम के छात्र आदित्य कुमार सोनी, आस्था दुबे, आकांक्षा जायसवाल, कल्पना, आयुष पण्डा ने भी अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन अतिथि व्याख्याता दीपक रंजन दास ने किया।