भिलाई। 20 जनवरी : भिलाई 3 स्थित सिरसा गेट चौक पर नवनिर्मित ट्रैफिक बूथ का आज लोकार्पण किया गया। अब ट्रैफिक विभाग के सिपाहियों को मौसम की मार से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। साथ ही सिग्नल पर रुकने वाले राहगीरों को जिंगल्स भी सुनने को मिलेगा। जिसमें सु मधुर गीत के साथ-साथ यातायात नियमों के पालन संबंधी जानकारी दी जाएगी।
इस सर्व सुविधा युक्त ट्रैफिक बूथ का मंगलवार को फीता काटकर मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल ने शुभारंभ किया, इस दौरान मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर, दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर, एडिशनल एसपी रोहित झा, सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर, ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, टीआई विनय सिंह सहित ट्रैफिक विभाग का सारा अमला मौजूद था। सिरसा गेट में इस बूथ के निर्माण से यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी। तथा दुर्घटनाओं में लगाम लगेगा। इस चौक से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या में ग्रामीण रोजी रोजगार के लिए गुजरते हैं। और इस चौक पर प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है, इसके साथ ही वीआईपी जिला होने के कारण रोज यहां पर वीआईपी लोगों का आना जाना लगा रहता है। यहां लंबे समय से ट्रैफिक बूथ और 24 घंटे ट्रैफिक सिपाही की मांग की जा रही थी।
इस अवसर पर दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा कि सिरसा गेट चौक पर ट्रैफिक बूथ के शुभारंभ हो जाने से राहगीरों के को भीड़ से मुक्ति मिलेगी। आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगा। इसके साथ ही सु मधुर संगीत के साथ यातायात नियमों को भी जानने समझने का अवसर मिलेगा।